Wednesday, January 8
दीपांशु बंसल

शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के अनुसार 15 अक्टूबर से पूर्व अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव होंगे,परन्तु अभी तक न तो प्रोफेसर टनकेश्वर की रिपोर्ट पब्लिक करी गई है व न ही कोई नोटिफेक्शन करी गई है। बहरहाल, एनएसयूआई प्रत्यक्ष चुनाव की लड़ाई को जारी रखेगा व अप्रत्यक्ष चुनावो का विरोध करेगी।

मेयर के चुनाव जोकि सूबे में अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे थे उसे प्रत्यक्ष कर दिया, हरियाणा के समीपी राज्यो जैसे राजस्थान , चंडीगढ़ , दिल्ली में भी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाते है,उसी तर्ज पर हरियाणा में भी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाए।प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति जिसमे इनसो, एनएसयूआई, एसएफआई आदि संगठन है वह जल्द बैठक कर अप्रत्यक्ष चुनाव लड़ने का या नही लड़ने का फैसला लेंगे