पंचकूला, 1 अक्तूबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने युवाओं को परामर्श देते हुए कहा कि वे अपने बजुर्गों का स मान करें और उनके अनुभवों का लाभ उठा कर जीवन में आगे बढें।
श्री मुकुल आज सेक्टर 15 में स्थित वृद्धाश्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर मु य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने बजुर्गों को इस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके ठीक स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी स्कीमें चलाई हुई हैं। सरकार की ओर से उन्हें बुढापा पेंशन मिलने के साथ-साथ उनकी अन्य तरीकों से भी मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि बजुर्गों के अनुभव अमूल्य हैं और उनकी कद्र करते हुए हमें उनके संस्कारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में बजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इसी में हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धाश्रम का विस्तारीकरण प्रस्ताावित है तथा इस दिशा में प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने बजुर्गों से आग्रह करते हुए कहा कि वे कोई भी बात बताना चाहें तो वे जिला रेडक्रास शाखा के सचिव को बेझिझक बतांए ताकि उसका समाधान किया जा सके। उपायुक्त ने वृद्धाश्रम का भ्रमण भी किया और वृद्धाश्रम के विस्तारीकरण के बारे भी संबंधित अधिकारी से बातचीत की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी ने बजुर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जाकारी दी। नवंबर मास से बजुर्गों की पेंशन 2 हजार रूपए की गई है। इसके अलावा विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के पहचान पत्र बनाए जाते हैं, जिससे उन्हें बस के किराए में भी आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पंचकूला व स्वजय के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक दिवस के उपलक्ष में गत दिवस सेक्टर 26 में वाकाथोन आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 150 बजुर्गों ने भाग लिया। इस वाकाथोन के सभी विजेता 60 वर्ष की आयु से अधिक हैं, जिनमें विशेषकर हरदेव सिंह, द यंती देवी तथा ए.के. मोदिरत्ता शामिल थे। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर 25 में भी सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा विश्व वरिष्ठ दिवस मनाया गया।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस समय वृद्धाश्रम में 32 बजुर्ग रह रहे हैं जिसमें 17 महिलाएं शामिल हैं।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पंचकूला की ओर से वृद्धाश्रम के लिए चाय-काफी-सूप मेकर भी प्रदान किया
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!