Sunday, January 5
क्राईम ब्रांच मानव तस्करी निरोधक सैल की टीम बच्चे को सैक्टर-2 बाल स्थित निकेतन में डाक्टर मधु शर्मा को सुपुर्द करते हुए।
पंचकूला 1 अक्तूबर:
स्टेट क्राईम ब्रांच मानव तस्करी निरोधक सैल की टीम ने, जिसमें एस आई मुकेश रानी, एएसआई राजेश कुमार व एचसी कर्मचंद है, गांव रामगढ़ पंहुचकर, एक लडक़ा, जिसकी उम्र करीब 9 वर्ष है, उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उस लडके ने बताया कि मेरे माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और हम पंाच भाई बहन हैं। लडक़े ने  अपना नाम अर्जुन पुत्र धानेस गांव मनसा देवी बताया।
गौर तलब है कि इसी टीम ने पिछले दिनों दो अनाथ बच्चों को बाल स्नेहालय पंहुचाया था. आज मिला बच्चा इन्हीं 5 भाई बहिनों में तीसरा है. बाकी 2 कि भी तलाश जारी है.
टीम नेे बच्चे को अपने साथ लेकर डीडीआर चौकी में करवाई व मैडिकल करवाकर सीडब्लूसी को पेश करके सैक्टर-2 बाल स्थित निकेतन में डाक्टर मधु शर्मा को सुपुर्द किया। इससे पूर्व  भी टीम द्वारा 28 सितंबर को दो बच्चे इसी बाल निकेतन में पहुंचाए गए थे। यह तीनों सगे बहन भाई है। इनके माता पिता का साया इनके ऊपर से उठ गया है। टीम ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी लावारिश बच्चा यदि किसी को मिलता है तो पुलिस विभाग के मुकेश रानी के मोबाईल नम्बर म्8728922676 तथा राजेश के मोबाईल नम्बर 9417567221 पर सूचित करें।