Wednesday, February 5
फ़ोटो और खबर कमल कलसी

कमल कलसी, पंचकुला:

बैठक में श्री रमेश कुमार (कुकू) की अध्यक्षता में श्री चन्दर कांत गुप्ता को आल इंडिया हिन्दू शिवसेना का हरियाणा प्रदेश का प्रधान नियुक्त किया गया,
आल इंडिया हिन्दू शिव सेना की अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में इस संक्षेप बैठक में आल इंडिया हिन्दू शिवसेना के राष्ट्रीय अधयक्ष श्री रमेश कुमार (कुकू) विशेष तोर पर उपस्थित हुए और उन्हों ने सर्वसमति से निर्णय लेते हुए श्री चन्दर कान्त गुप्ता को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया, ओर अरुण अग्रवाल को प्रदेश महा मंत्री, परवीन सिंगला को पंचकूला जिला अध्यक्ष, संदीप सिंगला को (कालका,पिंजोर ) प्रभारी, गोपाल राणा को (बरबाला,रायपुररानी)खंड का प्रभारी न्युक्त किया गया।


इस मौके पर बैठक में श्री स्योपाल, महिपाल,अभयपाल,विंदर कुमार, सुशील कुमार, अशोक सिंगला, मनमोहन डुडेजा,मदन सिंगलासभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।