पंचकूला, 1 अक्तूबर:
श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा 10 से 18 अक्तूबर तक चलने वाले नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंधन किये गये है ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस पी अरोड़ा ने बताया कि बोर्ड द्वारा नवरात्रे मेले के उपलक्ष्य में 2 अक्तूबर को दोपहर बाद एक बजे मंदिर परिसर में स्थित पटियाला मंदिर से शोभा यात्रा का शुभाारंभ किया जायेगा। इस शोभा यात्रा में विभिन्न सेक्टरों के मंदिर एवं मार्केंट एसोसिएशनों का सहयोग लिया गया है और उनके द्वारा तैयार झाकियां भी इसमें शामिल की गई है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों से होती हुई सायं 7 बजे श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में वापिस पंहुचेगी। यह शोभा यात्रा सिंह द्वार से होती हुई सैक्टर-7, 8 की मार्केट, सैक्टर-9 मन्दिर व मार्केट सैक्टर 10 मन्दिर, सैक्टर 10, 11 के डिवाईङ्क्षडग, सैक्टर -5 मन्दिर, सैक्टर 4 मार्केट, तथा सैक्टर 2, 6 में स्थित मन्दिर से होती हुई श्रीमाता मन्दिर परिसर में पहुंचेगी।