खरीब कि फसलों और धान कि खरीदी कि तैयारियां शुरू

उपायुक्त मुकुल कुमार खरीब सीजन 2018-19 के दौरान धान खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 1 अक्तूबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में खरीब सीजन 2018-19 के दौरान धान खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला की सभी धान खरीद एजेंसियों के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों, मार्केट कमेटी के सचिवों, राईस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार खरीब सीजन के दौरान धान खरीद कार्य आज प्रथम अक्तूबर से शुरू होकर 15 दिसंबर 2018 तक जिला में चलेगा।  जिला के हैफेड व हरियाणा वेयर हाउसिंग कापोरेशन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बैठक में राईस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जारी धान मिलिंग पॉलिसी की हिदायतों की दृढ़ता से अनुपालना की जाये। प्रत्येक राईस मिल परिसर एवं राईस मिल के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये की मंडियों में धान के उठान की भी विशेष व्यवस्था की जाये।
उन्होंने सभी मार्केंट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिये कि मंडियों में सभी उपचारिकता पूरी करें ताकि किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को जागरुक किया जाये कि वे अपनी फसल को मापदंडोंनुसार सुखाकर मंडी में लाये ताकि उनकी फसल का सही समय पर उचित मूल्य प्राप्त हो सके । उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सचिवों से कहा कि वे अपनी-अपनी मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के साथ साथ बिजली, झरने, त्रिपाल, बारदाना व साफ सफाई आदि की भी व्यवस्था करें।
इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजबीर कौर, हैफेड प्रबंधक वीपी मलिक, हरियाणा वेयरहाउसिंग कापोरेशन के डीएम संदीप कुमार, मार्केट कमेटी रायपुररानी के सचिव नवदीप सिंह, बरवाला के विनोद व पंचकूला के विशाल गर्ग सहित राईस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply