Wednesday, January 8
सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा गांव त्रिलोकपुर में रात्रि कार्यक्रम आयोजित करते कर्मचारी व कलाकार।
बरवाला/रायपुररानी, 1 अक्तूबर:
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत सैनी के मार्गदर्शन में खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर में रात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महानिदेशक सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आदेशानुसार करवाया गया।
कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग की क्ष़़ेत्रीय प्रचार मण्डली ने अपने गीतों एवं भजनों से सरकार की बुढ़ापा पैंशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी  पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त सामाजिक बुराईयों जैसे  नशा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह इत्यादि से लोगों को जागरुक किया। सिनेमा यूनिट की ओर से महिलाओं के लिए क्रियान्वित एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म दिखाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के  प्रति अवगत करवाया। इसके अलावा सिनेमा यूनिट द्वारा मुख्यालय से प्राप्त सर्जिकल स्ट्राईक की विडियो दिखाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और सैनिकों के पराक्रम व जज्बे को सलाम किया।
कार्यक्रम में सहायक सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सितेन्द्र कुमार ने भी सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नवंबर माह से बुजुर्गो की पैंशन राशि बढ़ाकर देने का निर्णय लिया है। अब सभी वृद्धों को बढ़ी हुई 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रुप डी की भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने हलके में अनेक विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीण क्ष़ेत्रों पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29 नये पानी के ट्यूबवैल लगवाए गए। पुरानी  पाईप लाईनें बदली गई। इसके अलावा हर गांव में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा सरकार हर गांव में श्मशान घाट के निर्माण को भी प्राथमिकता दे रही है तथा संपर्क मार्गो का सुदृढ़ीकरण किया गया है।
इस अवसर पर त्रिलोकपुर के निवासी लछीराम व गांव गणेशपुर के मोहन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम दूरदराज के गांवों में बसे लोगों को सरकार की स्कीमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए सही माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को जानकारी के साथ मनोरंजन प्राप्त हो सके।