उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

पंचकूला, 21 सितंबर:
जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि लोगों के सहयोग से पंचकूला को स्मार्ट सिटी जैसी सुविधांए मुहैया करवाई जा रही है लेकिन इसे स्मार्ट सिटी का रूप देने के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में आज पंचकूला मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व जिला के सभी विभागों  के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ताकि आपसी तालमेल के साथ पंचकूला को स्मार्ट सिटी की तरह अग्रणीय बनाने पर कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सोलर एनर्जी सिस्टम एवं हरा भरा बनाने के लिए निगम का भरपूर प्रयास है। इसलिए प्रत्येक 500 मीटर के दायरे में सुन्दर एवं भव्य पार्को का निर्माण किया गया है। इन पार्को में ओपन जिम के अलावा बेहतर फुटपाथ बनाए गए हैं तथा बरसात के पानी का सरंक्षण करने के लिए रेैन हार्वेसिंग सिस्टम भी लगाए गए है। इसके अलावा शानदार पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला के नागरिकों को चंडीगढ व मोहाली की तर्ज पर ट्राई सिटी के समान सभी नागरिक सुविधाएं डिजिटल की गई हैं तथा सोलिड वेस्ट मैनेजंमेट प्रबंधन के लिए घर घर कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सैक्टर तीन में प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि नासिक के बाद पंचकूला में कूड़े के निपटान के लिए बनने वाला यह दूसरा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट होगा। निगम में पोलिथीन का प्रतिंबध लगाया है तथा प्रत्येक बस स्टॉप पर महिला एवं पुरूष शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा शहर में कई स्थानों सार्वजनिक शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है। शहर के लोगों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए 10 मोस्क्वीटो मशीनें लगाई गई हैं तथा 8 अण्डर ग्राउंड डस्टबिन स्थापित किए गए हैं।
बैठक में उन्होंने बताया कि पंचकूला को खुले में शौच मुक्त बनाया गया है। इसके लिए  स्वच्छता एप, स्वच्छता मैप एवं सर्विस के माध्यम से लोगों से 30 तरह फीड बैक ली जा रही है। सोलर एनर्जी सिस्टम बडे भवनों एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में अनिवार्य किया गया है। लगभग हर सैक्टर में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। पंचकूला के 15 गांवों में सिवरेज एवं 12 गांवों में स्वच्छ पेयजल की योजनांए क्रियान्वित की गई हैं तथा शहर में नियमित बिजली एवं पानी सुविधांए दी जा रही है। अपराध पर अकुंश लगाने केे लिए 17 स्थानों पर 379 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं तथा ई-चालान सिस्टम क्रियान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर को स्ट्रे कैटल मुक्त बनाने के लिए सुदर्शनपुर में एक हजार गायों की क्षमता वाली गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा कालका में भी शैड बनाकर गायों का रखा जा रहा है।  पंचकूला मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. विजय उप्पल ने चलचित्र के माध्यम से देश- विदेश के उदाहरण स्मार्ट सिटी के समंबध में  प्रदर्शित किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी, निगम के अधिकारी एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से 29 लाख 95 हजार रुपये की राशि के बैंक ऋण उपलब्ध करवाएं गए

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से विभिन्न स्कीमों के लिए अब तक 51 लाभार्थियों को 29 लाख 95 हजार रुपये की राशि के बैंक ऋण उपलब्ध करवाएं गए, जिसमें 17 लाख 11 हजार रुपये की राशि के बैंक ऋण, 3 लाख 65 हजार रुपये की अनुदान राशि व एक लाख 19 हजार रुपये की सीमांत राशि शामिल है।
उपायुक्त मुुकुल कु मार ने बताया कि निगम द्वारा 14 लाभार्थियों को पशु पालन के लिए 7 लाख रुपये की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 6 लाख 30 हजार रुपये की राशि बैंक ऋण व 70 हजार रुपये की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि दो लाभार्थियों को भेड़ बकरी पालन के लिए एक लाख रुपये का बैंक ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 85 हजार रुपये का बैंक ऋण व 15 हजार रुपये की अनुदान राशि शामिल है। सूअर पालन के 4 लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई, जिसमें एक लाख 60 हजार रुपऐ का बैंक ऋण व 40 हजार रुपऐ की अनुदान राशि शामिल है। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र के लिए 7 लाभार्थियों को दो लाख 40 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई, जिसमें एक लाख 52 हजार रुपये का बैंक ऋण, 64 हजार रुपये की अनुदान राशि व 24 हजार रुपये की सीमांत राशि शामिल है। ट्रेड एवं व्यापार के लिए 21 लाभार्थियों को 9 लाख 55 हजार रुपये की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 6 लाख 84 हजार बैंक ऋण, एक लाख 76 हजार रुपये की अनुदान राशि व 95 हजार रुपये की सीमांत राशि शामिल है। उन्होंने पात्र व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाए। इन योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें।

द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट निर्धारित करने के आम नागरिकों एवं संबंधित पक्षों से 24 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये

पंचकूला, 21 सितंबर:
सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट निर्धारित करने के आम नागरिकों एवं संबंधित पक्षों से 24 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला के सभी तहसील उपतहसील के वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट श्चड्डठ्ठष्द्धद्मह्वद्यड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिये गये है। यदि इन कलैक्टर रेट बारे किसी नागरिक एवं संबंधित पक्ष को कोई आपत्ति एवं सुझाव है तो वे निश्चित तिथि तक किसी कार्य दिवस में उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 325 में दें सकते है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों व सुझाव पर जिला मूल्यांकन कमेटी द्वारा अंतिम निर्णय लेकर सरकार को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री की सोच अनुसार शिक्षक जिला को सक्षम बनाएं-मुुकुल कुमार

पंचकूला, 21 सितम्बर:
जिला को शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए अक्तूबर माह में आयोजित परीक्षा हेतू जिला के  बरवाला, रायपुररानी व मोरनी सहित तीन ब्लॉकों का चयन किया गया है। इन खण्डों में लगातार अनुभवी शिक्षकों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे छठे राउंड में इन तीनों ब्लॉकों को सक्षम बनाएं। विद्यार्थियों का हिन्दी व गणित का लेवल बढाने के लिए हर सप्ताह टेस्ट आयोजित किए जाये तथा कम पढने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से सीधा सम्पर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि इस राउंड में सभी खण्डों को सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सक्षम मिलाप कार्यक्रम काफी प्रभावी रहेगा तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी इसमें रूचि लेगें।
उपायुक्त ने बताया कि बरवाला ब्लॉक के लो प्रर्फोमेंस वाले 18 स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाई जाए। इसी प्रकार बरवाला के 6 स्कूलों में 40 प्रतिशत से नीचे शिक्षा का स्तर है तथा मोरनी में भी स्कूल इस स्तर से नीचे हैं। उन्होंने कहा कि एल-1 से एल-2 में ले जाने के लिए अच्छी तैयारी करवाएं तथा नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करवांए।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज को इन ब्लॉकों को सक्षम बनाने की जिम्मेवारी सोंपी गई हैं। वे प्रत्येक खण्ड में शिक्षकों के साथ बैठकें लेकर उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज 21 सितंम्बर को रायपुर रानी ब्लॉक के शिक्षकों की बैठक लेकर सक्षम की तैयारियों के लिए जुट जाने को कहा गया है। इसी प्रकार 24 सितम्बर को बरवाला तथा 26 सितम्बर को मोरनी ब्लॉक में बैठकें आयोजित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी,  प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

अधिकारी अन्त्योदय सरल सेवाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित करें-मुकुल कुमार

पंचकूला, 21 सितम्बर:
उपायुक्त ने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को अधिकांश सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। अधिकारी इस पोर्टल पर आई सेवाओं का निश्चित समयावधि में निराकरण कर लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की डिजिटल सेवाओं का सही क्रियान्वयन करके आम आदमी को लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित बैठक में अन्त्योदय पोर्टल पर आई सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल का नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। नियमित रूप से इन सेवाओं की मोनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऋण एंव अनुदान संबधी सेवाओं के लिए बजट की दिक्कत  पेश आए तो वे अपने उच्च अधिकारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित करके इन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर लगभग 120 सेवाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। शीघ्र ही इन सेवाओं में और बढौतरी की जाएगी।
उपायुक्त ने बागवानी विभाग की सेवाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि माईक्रो सूक्षम सिंचाई प्रणाली के तहत कुछ सेवाएं लम्बित हैं, उनका निराकरण आगामी सप्ताह में सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली निगम की बिजली बिलों व कनैक्शन संबधी सेवाओं का निपटारा अक्तूबर माह के अंत तक करें। उन्होंने श्रम विभाग एवं एचएसआईडीसी विभाग के अधिकारियों की सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे उनका निराकरण जल्द से जल्द करके लोगों को उनका लाभ दिलवाएं। श्रम विभाग की 37, एचएसआईडी की 6 एवं बागवानी विभाग के 9 आवेदन लंबित हैं। इनका निपटारा इस माह में कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अन्त्योदय सरल पोर्टल को मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी मोहित कुमार देख रहे हैं। यदि अधिकारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश आती है तो वे उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, सीएमजीजीए सरोज सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने इवीएम मशीनों का लिया जायजा

पंचकुला, 21 सितम्बर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने आज लघु सचिवालय के इवीएम वारहाउस का दौरा कर इवीएम प्रथम लेवल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लघु सचिवालय के नए भवन में रखी गई इन इलेक्ट्रो वोटिंग मशीन का अवलोकन करते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार मशीन हैक संबंधी समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान करने के लिए एक वीवीपेट नामक अतिरिक्त मशीन लगाई गई है। इस मशीन में केवल वोट डालने वाले को जिसकी फेवर में वोट दिया है के बारे में आसानी से पता चल जाएगा। ज्योंहि कोई व्यक्ति वोट डालेगा तो उसमें से एक आईडी स्लिप निकलेगी। इस आईडी स्लिप पर किस पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है के बारे में उसे जानकारी मिल जाएगी।
इवीएम की तैयारियां मास्टर ट्रेनरों व भारत हैवी इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड कम्पनी के इंजिनियरों द्वारा 17 सितम्बर से किया जा रही हैं। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पंकज सेतिया, चुनाव कार्यालय अजय राठी, भाजपा के जिला महासचिव हरेन्द्र मलिक भी मौजूद रहे।

मिनी मैराथन का आयोजन 25 को

प्ंाचकूला 21 सितम्बर:
पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितम्बर को स्थानीय देवीलाल खेल परिसर सैैक्टर-3 में मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योतिरानी  ने बताया कि यह मिनी मैराथन प्रात: 6 बजे होगी,ख्जिसमें सैंकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगें। मैराथन के बाद खिलाडिय़ों को रैफ्रेशमेंट भी वितरित किया जाएगा। इस मिनी मैराथन का शुभारम्भ उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।

“Workshop for detection of early signs of substance abuse among children”

 A “workshop for detection of early signs of substance abuse among children” is being conducted w.e.f 17.09.2018 to 22.09.2018 and the workshop is concluding on 22.09.2018 at 03:45 PM sharp at Traffic Auditorium, Sector 29, Chandigarh. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP/UT will be the Chief Guest on this occasion.

Date: 22.09.2018 Time: 03:45 PM

Venue: Traffic Auditorium, Sector 29, Chandigarh

Poshan Mela at Panchayat Bhavan, Dariya

Chandigarh
21 September,2018
Social welfare department of Chandigar is celebrating Poshan Mela under the Rashtriya Poshan Maah on 22nd September 2018 at 10:00AM. Panchayat Bhavan at Dariya village will be the venue for the same. B.L. Sharma IAS, secretary Social Wdelfare will be the chief guest on this occasion.

23 से 25 को आरम्भ होगा राज्य स्तरीय खेलों का महा कुम्भ: अनिल विज

चंडीगढ़, 20 सितम्बर- हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 23 से 25 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 11 से 13 अक्तूबर तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा।
श्री विज ने बताया कि इस महाकुम्भ के दौरान विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अम्बाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरूग्राम तथा हिसार में करवाया जाएगा। इनमें जिला एवं राज्य स्तर पर 15 खेलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सभी वर्गों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है, जोकि खेलों के आयोजन, पुरस्कार राशि व अन्य कार्यों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों से राज्य के गांव स्तर के खिलाडियों को भी आगे बढऩे का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में अच्छे खिलाडी बन सकेंगे।
खेल मंत्री ने बताया कि गत वर्ष भी इस प्रकार के खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के खिलाडिय़ों ने बढ़चढ कर भाग लिया था। इस आयोजन से खिलाडिय़ों को अच्छा प्रोत्साहन प्राप्त हुआ और उन्होंने जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से न केवल खेलों को बढ़ावा दिया गया है बल्कि अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की शुरूआत की है। इसके तहत प्रतिवर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती दंगल तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।