Friday, January 3
पिंजौर/कालका, 29 सितंबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार की अध्यक्षता मेें जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर खंड के गांव नंदपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी।  उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार की लगभग 62 समस्याएं रखी गई, जिनमेंं से उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही विभिन्न अधिकारियों के सहयोग से निपटारा किया शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा की प्रियंका व कोमल को प्रथम स्थान, सांतवी कक्षा की कोमल, कक्षा छटी की सिवानी, पांचवी की कोमल व चतुर्थ कक्षा में प्रथम रीतिको को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। उन्होने अधिकाश्ंा शिकायतो में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की थी जिस पर उपायुक्त ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे के उपरांत ही पात्र व्यक्त्यिों के राशन कार्ड बनाए जाएगें। गांव नन्दपुर में कुश्ती अखाड व पार्क में ऑपन जिम की व्यवस्था करने की मांग की। उपायुक्त ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस कार्य को पूरा करने के  निर्देश दिए। भुवाना पंचायत के गांव जैथल में पीने को पानी का टयूबवैल लगवाने की मांग पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरबार में जनौली के सरंपच ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगड में स्कूल कमरों का निर्माण के अलावा व चौकीदार व स्वीपर की नियुक्ति करवाने की मांग की। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भुवाना के संरपच नेकालका से जनौली-भुवाना, भुवाना से डगरोग में बस सेवा की मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग के अधिकारी बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। नंदपुर के रतिराम ने बरसात में कच्चा मकान गिरने पर अनुदान की मांग की जिस पर उपायुक्त ने संबधित पटवारी को तुरंत जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
बुजुर्ग कोटिया के लोगों  ने अवैध खनन रूकवाने की मांग की। उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को इस पर अंकुश लगवाने के साथ साथ निरंतर चैकिंग के निर्देश भी दिए। मगनी वाला के सरंपच ने गांव में खेल मैदान बनवाने की मांग की । इसके अलावा उपायुक्त ने व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी और उनका संबधित अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान किया।
  अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने जनता दरबार में लोगों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे गांव में साफ-सफाई रखें और गंाव का कूड़ा-करकट व गोबर किसी निर्धारित स्थान पर गांव से दूर रखें ताकि गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव न पड़े। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अपने घरो के आस-पास व छतों पर टायर, गमले, कूलरों आदि का पानी भी समय-समय पर बदलते रहें ताकि मच्छर न पनप सकें और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एप डानलोड करें और गांव की नालियों, धार्मिक स्थानों, आंगनबाड़ी स्कूलों व अस्पतालो में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ वहां पर बने शौचालयों की सफाई की दिशा में विशेष ध्यान दें।
इससे पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण स्कीमों के बारे में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। यहां पर राज्य सरकार की समाज कल्याण की स्कीमों के संबंध प्रचार साम्रगी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिन विभागों ने स्टॉल लगाए उनमें जिला राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, एस0डी0ओ(सी) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वित्तीय समावेशन अभियान, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह, डीआरडीए, पशुपालन विभाग, विद्युत, जनस्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बागवानी शामिल थे। एक ओर सुधार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से प्रौजेक्टर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राईक, पौंछे ‘जल के आंसू,‘ ‘म्हारा किसान बने खुशहाल‘ व ‘अंत्योदय‘ पर आधारित डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई गयी। कार्यक्रम के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ पर आधारित लघु नाटिका महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की भजन मंडली ने राज्य सरकार की विभिन्न स्कीमों का गुणगान किया। उन्होंने किसानों को फसल अवशेषों को खेतों में जलाने से होने वाले नुक्सान के बारे में भी जागरुक किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने गांव में सफाई अभियान की शुरूआत भी की। जिसमें गांव के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया।
 कार्यक्रम में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, एसीपी विजय देसवाल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजोर अभिमन्यु, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियांता शिवराज चौहान,गांव की संरपच सुमन व आसपास के क्षेत्र के  पंच सरपंच व अन्य लोग भी  उपस्थित रहे थे।