Saturday, December 28
पंचकूला, 28 सितंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मास अक्तूबर से दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र में नियमित साक्षरता शिविर लगाने के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। इसके साथ साथ इन शिविरों में लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध करवाने के लिए पैनल अधिवक्ता व पैरा लिगल वॉलंटियर को नियुक्त किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विवेक गोयल ने बताया कि 7 अक्तूबर को भोज कुदाना, 14 को बरवाला खंड के गांव बूंगा, 21 को रायपुररानी खंड के गांव बागवाली, 28 को मोरनी के गांव रज्जीटिकरी में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। 4 नवंबर को बरवाला खंड के गांव कामी, 11 को रायपुररानी खंड के गांव भावली, 18 को मोरनी के गांव भोजकोठी, 25 को रायपुररानी खंड के गांव बधौड़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 2 दिसंबर रविवार को रायुपररानी खंड के गांव बहबलपुर, 9 दिसंबर को मोरनी के गांव दाबसू, 16 को रायपुरानी खंड के गांव नयागांव, 23 को बरवाला खंड के गांव नाडा व 30 दिसंबर को मोरनी खंड के गांव दुधगढ़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।