Wednesday, January 8

नरेश शर्मा भरद्वाज :

होशियारपुर में दबंग युवकों ने एक मूक बाधिर लडडकी के साथ अश्लील हरकत की. घटना का पता चलने पर लड़की का भाई जब आरोपी के परिजनों से शिकायत करने गया तो उसे गोली मार दी गई. संयोग से गोली उसकी टांग पर लगी है. घटना होशियारपुर के मोहल्ला न्यू शान्ति नगर में देर रात को हुई. घायल युवक का आरोप है कि उसकी मूक बाधिर बहन के साथ पड़ोसी के बेटे ने गलत हरकत की. उन्होंने इसका विरोध किया तो उस पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस आरोपों की पडताल कर रही है.