नरेश शर्मा भरद्वाज:
सीमा सुरक्षा बल की इंटर कमांड और इंटर फ्रंटियर का वालीवाल क्लस्टर का आज विधिवत समापन हो गया . इस प्रतियोगिता में इंटर कमांड की दो टीमो और इंटर फ्रंटियर की ग्यारह टीमों ने हिस्सा लिया . जिसमे इंटर कमांड में वेस्टर्न कमांड पहले स्थान पर रही और ईस्टर्न कमांड दुसरे स्थान पर रही . वहीँ इंटर फ्रंटियर में नार्थ बंगाल पहले स्थान पर , पंजाब दुसरे स्थान पर और दक्षिण बंगाल तीसरे स्थान पर रहा . आज इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्या अतिथि के रूप में पंजाब पुलिस ने आई बॉर्डर रेंज नौनिहाल सिंह ने हिस्सा लेते हुए विजयता टीमो को ट्रोफ़ियां दीं .