पंचकूला 28 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता 29 सितंबर को प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगें।
यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से वर्ष 2016 में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राईक की गई। इस सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी साल गिरह पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत, भाषण, गीत एवं भजन प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए 11 बजे एक चेतना एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होगी जो सैैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सम्पन्न होगी। रैली में सैकड़ों युवा भाग लेंगें।
पंचकूला, 28 सितंबर- खेल विभाग हरियाणा द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियां उतराखंड के गडवाल मंडल विकास निगम कोडियाला ऋषिकेश में 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित पांच दिवसीय दूसरे चरण के रीवर राफटिंग शिविर में भाग लेंगी।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति ज्योतिरानी ने बताया कि इस शिविर में जिला पंचकूला से जो भी युवती भाग लेना चाहती है, उनका साक्षात्कार 3 अक्तूबर को कार्यालय जिला खेल अधिकारी ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी वाईसीओ कुमारी अंजु आनंद, मोबाइल नंबर 9417850045 तथा वाईसीओ श्रीमति भावना राणा, मोबाइल नंबर 9464041284 पर संपर्क करें। सभी युवतियां अपने साथ अपना आधार कार्ड साथ लाये।
खेल अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय हाल में 3 से 5 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय अंतर केंद्र जिम्रास्टिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 550 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अर्टीस्टिक, ऐरोबिक्स तथा रिद्मिक के ईवेंटस करवाये जायेंगे।
Recent News
- राशिफल, 14 नवंबर 2024
- पंचांग, 14 नवंबर 2024
- गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के अवसर पर बैंकों में अवकाश घोषित करने की मांग
- आईटीबीपी शहीदों की धर्मपत्नियों के लिए कार्यशाला आयोजित
- एसडी कॉलेज में पीएम-उषा योजना के तहत आयोजित हुआ एक्सपर्ट लेक्चर
- रा. म. स्ना. म. पंचकूला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
- बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15
- देवउठनी एकादशी व श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- नवनियुक्त ग्राम सचिव सोनिया ने किया अपने माता पिता का नाम रोशन
- फोर्टिस में गंभीर गैंगरीन वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!