कपिल नागपाल, पंचकुला:
ए एस आई मुकेश कुमारी कि टीम ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सहयोग से 2 बच्चों को नारकीय जीवन से निकल कर बाल सदन पंहुचाया.
इन बच्चों के पिता कि मौत सीवर में दम घुटने से हुई और कुछ ही दिनों बाद इनकी माँ भी चल बसी, ए एस आई स्टेट क्राइम ब्रांच के राजेश कुमार ने5 भाई बहिनों में से 2 बच्चों को 3 साल कि कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकला.
ए एस आई राजेश कुमार ने बताया कि—-बच्चों को सेक्टर -2स्थित बाल सदन में रखा जाएगा,जहाँ इनके लालन -पालन के साथ-2 शिक्षा देकर इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और जल्द ही बाकी बचे तीनो बहन भाईयों को तलाश कर उन्हें भी बाल सदन पहुंचाया जाएगा
राजेश ने बताया कि बच्चों का कोई मिसयूज न करे, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा, जीवनयापन माहौल मुहैया करवाना मेरा ध्येय है.