Saturday, January 18
फोटो और ख़बर कपिल नागपाल

कपिल नागपाल, पंचकुला:

पंचकुला के सभी दवा विक्रेताओ ने शुक्रवार 28 सेप्टेम्बर को दुकाने बंद रखी। पंचकूला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी को सरकार के प्रोत्साहन के खिलाफ पंचकूला के केमिस्ट्स और ड्रग्गिस्ट्स ने शुक्रवार को आईओसीड के भारत बंद को समर्थन दिया
पंचकूला एसोसिएशन के प्रधान मनोज गुलाटी ने बताया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी की अनुमति देने से दवा व्यपारियो को तो नुकसान होगा ही साथ ही साथ लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ होगा आईओसीड की तरफ से भारत सरकार को एफर्मेसीय तथा इंटरनेट द्वारा की जा रही अवैध तरीके से बिक्री का हवाला दिया जा चुका है
आईओसीड की तरफ से पहले भी दो बार राष्ट्रीय हड़ताल कर चुके है
दावा व्यपारियो का कहना है कि ऑनलाइन दवा बेचने वालों द्वारा ड्रग एक्ट के प्रावधानों का खूब उल्लघन हो रहा है ओर सरकार इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है
यदि सरकार द्वारा इस बार भी हमारे अनुरोध को समझने मैं नाकाम रहती है तो या इस पर सकारात्मक रुख नाइ अपनाती तो आईओसीड के पास देषव्यापपी अनिश्चितकालीन हड़ताल के इलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं  है