Friday, January 17


“ पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है . आम लोगों को कानूनी सहायता देने वाले खाखी में छिपे गुंडे अपनी मर्जियां कर रहे हैं “ यह कहना है लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस का . बैंस ने आज अमृतसर की एक महिला के साथ यहाँ प्रेस वार्ता की .


नरेश शर्मा भरद्वाज:

देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं . अगर कोई आम आदमी ऐसी कोई हरकत करे तो तुरंत पुलिस उसपर कारवाही करती नजर आती है पर अगर ऐसा करने वाला व्यक्ति खुद ही पुलिस अफसर हो तो कोई महिला किससे गुहार लगाए . ऐसा ही एक मामला जालंधर में आया है जहां एक वकालत की स्टूडेंट ने पंजाब पुलिस के एक सीनियर अफसर पर अपने साथ जबरदस्ती नाजायज रिश्ते बनाने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है . अमृतसर की रहने वाली इस महिला का नाम रणजीत कौर . रणजीत कौर ने आज जालंधर स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा किया है की पंजाब पुलिस के एक ऐ आई जी रंधीर सिंह उप्पल ने कई बार उसके साठ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए और ऐसा न करने पर उसे और उनसे परिवार को जान से मारने की धमकी दी .

आज जालन्धर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस के साठ आई रंजित कौर ने बताया की 2001 में जब रंधीर सिंह उप्पल होशियारपुर में डी एस पी पद पर तैनात था तब रंजित कौर की मा ने उसकी जान पहचान मामा के तौर पर रंधीर सिंह से करवाई थी . पर रंधीर शुरू से ही उसपर गलत नजर रखता था . उसने बताया की उसकी मा ने रंधीर सिंह से कहा था की उसकी बेटी होशियारपुर में वकालत की पढाई कर रही है और रंधीर उसका ख़याल रखे . पर रंधीर सिंह उल्टा उसपर गलत नजर रखने लगा . पहले तो उसने रंजित कौर से बातों में में यह सब जाहिर किया पर बाद में वोह उसे धमकी देने लगा और कई बार उसके परिवार को और उसको मार देने की धमकी देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए . रंजित कौर के अनुसार 18 सितम्बर को उसने इस बात की शिकायत अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को की थी पर अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है .