Police File

DATED

27.09.2018

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Chandan R/o Village-Rajera, Distt-Chamba (HP) near Dispensary Sector-56,Chandigarh and recovered 50 gm heroin from his possession. A case FIR No. 391, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Kurukshtera (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 74, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 29, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Solan (HP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 75, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Sh. Amritlal R/o # 2571, Sector-49/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AD-4318 from dividing road Sector-27/19, Chandigarh on 25.09.2018. A case FIR No. 311, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Akshay R/o # 3002/1, Sector-41/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Apachi M/Cycle No. CH-01AQ-4876 while parked near his house on the night intervening 20/21-09-2018. A case FIR No. 390, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

Sh. Naresh Kumar R/o Village Diyaladi, Tehsil Moranj, Distt. Hamirpur, (HP) reported that his son age about 17 Years is getting coaching from Helix Institute, Chandigarh and living as PG in H.No. 457, Sector 20A, Chandigarh. On 19.09.2018 he went out from PG and did not return to PG and he is missing since then. A case FIR No. 285, U/S 363 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 46D, Chandigarh reported that his grandson age about 10 Years has been missing from near his house since 24.09.2018. A case FIR No. 348, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 344, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Sh. Ankit Gupta R/o # 2101, Sector-35C, Chandigarh who alleged that a lady resident of Ludhiana (PB), Ajay Aggarwal R/oHimani Resorts, The Mall, Solan (HP) and Dinesh Gupta R/o # 48, The Mall, Shimla (HP) fraudulently transferred 5637 shares worth about Rs. 8 crores in M/s Himani Resorts Pvt Ltd whose original share certificates are still in possession of complainant. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्ड़ीगढ द्वारा राज्य के हर जिले में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला, 27 सितंबर:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्ड़ीगढ द्वारा राज्य के हर जिले में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी इस प्रतियोगिता के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् ये प्रतियोगिताएं जिले के सभी स्कूलों के बच्चों हेतु करवा रहा है। आज यह प्रतियोगिता पिंजौर ब्लॉक में आयोजित करवाई गई है। इसी प्रकार 28 सितम्बर को बरवाला खण्ड, 3 अक्टुबर को रायपुर रानी तथा 4 अक्टुबर को पंचकुला शहर में आयोजित करवाई जााएंगी। प्रतियोगिता में चार ग्रुप क्रमश: ग्रीन ग्रुप (5 से 9 वर्ष), वाईट ग्रुप (10 से 16 वर्ष), तथा दिवयांग बच्चों के लिए दो स्पेशल ग्रुप येलो ग्रुप  ( 5 से 10 वर्ष) तथा रेड ग्रुप (11 से 18 वर्ष) हैं तथा जिले के सभी स्कूलों से प्रत्येक ग्रुप में 5-5 बच्चे भाग लेंगें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे  इस चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा

पुरात्तव विभाग शोधकर्ताओं को स्कालरशिप प्रदान करेगा: रामबिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए।

पंचकूला, 27 सितंबर:
हरियाणा आंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र द्वारा विभाग के सहयोग से स्थानीय रेड बिशप सेक्टर में पुरात्तत्व के लिए भू स्थानिक प्रोद्यौगिकी का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ हरियाणा के पुरात्तत्व संग्राहलय एवं उच्चत्तर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शिक्षा मंत्री ने कार्यशाला में हरियाणा, राजस्थान व गुजरात में बहने वाली सरस्वती नदी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरस्वती नदी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई विद्यार्थी पुरात्तत्व पर वैज्ञानिक अध्यनन करेगा तो उसे विभाग की ओर से स्कोलरशिप दी जाएगी।
हरियाणा विज्ञान एवं तकनीकि प्रोद्यौगिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडु ने पुरात्तत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  भू स्थानिक प्रोद्यौगिकी समाज की संस्कृति है। यह हमारे जीवन में काफी महत्त रखती है। हिसार राखीगढ़ी दुनिया का सबसे पुराना पुरात्तत्व संग्राहलय है। पुरात्तत्व विभाग के प्रो. डॉ. पीडी साबले ने पुरात्तत्व विभाग से संबंधित अपने विचार सांझा किये।
पुरात्तत्व व संग्राहलय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति धीरा खंडेलवाल ने कार्यशाला में मुख्यातिथि एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए हरियाणा के विभिन्न स्थानीय पुरात्तत्व की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों से 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशााला में इसरो, अहमदाबाद, डेकन कॉलेज पुणे, रीजनल रिमोट सेनसिंग सेंटर, जोधपुर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रवक्ता व्याख्यान देंगे।

लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खंड रायपुर रानी में 40 लाख रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया

 कालका की विधायक लतिका शर्मा रायपुरानी खण्ड में परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए।

पंचकूला, 27 सितंबर :
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खंड रायपुर रानी में 40 लाख रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से गांव माणक टबरा में सामुदायिक केन्द्र, 10 लाख रुपये से पारवाला खैरवाली में बीसी चौपाल, 10 लाख से भरौली में सामुदायिक केन्द्र तथा गांव काजमपुर में 10 लाख रुपये की लागत से सडक़ों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला परिषद चेयरपर्सन रितु सिंगला, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरपाल राणा, मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं भी सुनी तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर इंद्र लाल जुनेजा, कैप्टन  श्यामलाल, मदन धीमान, धर्मपाल राणा गौरव शर्मा खेड़ी, रतिराम, तरसेम शर्मा, नारायणपुर, जसवंत फिरोजपुर, सुशील सैनी, जोगिंदर सिंह, नवीन वर्मा, मुकेश राणा, लाल सिंह, मूकेश छाबड़ा, कृष्णपाल सरपंच ककराली, जितेंद्र सैनी सरपंच, शेरु राम, सोनू कुमार सरपंच ठरवा सतपाल, पारवाला प्रीतम सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला परिवेदन समिति की बैठक -मुकुल कुमार

पंचकूला 27 सितंबर:
हरियाणा की शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में 28 सितंबर को 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की  बैठक का आयोजित की जाएगी।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए एजेंडे अनुसार परिवादों की सुनवाई की जाएगी तथा उनका मौके पर निदान सुनिश्चित करेंगी।  इस बैठक में जिला के सभी विभागों के अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहेगें।

गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

पिंजौर  27 सितंबर:
जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर ब्लॉक की पंचायत केदारपुर के तहत आने वाले गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
इस संबध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया ने बताया कि दरबार में खाद्य एवं  पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, बागवानी, पशु पालन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी के स्टाल लगाए जाएगें। इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग एवं सोलर एनर्जी विभाग की स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वही नागरिकों विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाली डॉकूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

ज्ञान चाँद गुप्ता का खुला दरबार

पंचकूला 27 सितम्बर:
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान पंचकूला पर आज लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए खुला दरबार लगाया, जिसमें लगभग 50 समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
खुले दरबार में गांव सुखदर्शनपुर के बलविन्द्र, प्रकाश फौजी, निर्मल नंबरदार व करनैल सिंह ने गांव में सिवरेज डलवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक ने इस दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही टैण्डर लगाकर गांव मेें सिवरेज लाईन डलवाई जाएगी। गांव खतौली केे  रामकुुमार सैनी व रोशन सैनी ने नगर निगम द्वारा सिवरेज का पानी तालाब में डालने की बजाय भटठे के नजदीक नाले में डालने का अनुरोध किया क्योंंकि तालाब का पानी गंदा हो जाएगा, जो पशुओं के लिए पीने लायक नहीं रहेगा। इसके अलावा नाले की ओर सिवरेज के  पानी निकासी भी आसानी से जाएगी।  इस पर विधायक ने निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
दरबार में गांव सकेतड़ी के दिलबाग ने सडक़ निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने संबंंिधत विभाग के अधिकारियों को इस पर उचित कार्यवाही करते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए । गांव खंगेसरा के सोनू व अन्य ग्रामीणों  ने गांव में बन रहे मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का अनुरोध किया। गंाव रतेवाली के तरसेम ने अपनी निजी एवं सामुहिक समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने उनका निवारण करने का आश्वासन दिया। मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन ने गांव सुन्दरपुर निवासी का बरसात में छत गिरने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की तथा गांव कामी के सुखदेव ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जे को हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला  प्रशासन को कार्यवाई करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने लोगों की व्यक्तिगत समस्यांए भी सुनी और उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बलसिंह राणा, भाजपा के वरिष्ट नेता डीपी सोनी, नवां गांव के पूर्व सरंपच रामसिहं  सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- 3 से 5 पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता  खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एवं नेतृत्व पुरस्कार 2017-18 के लिए नामांकन आमंत्रित

पंचकूला 27 सितंम्बर:
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्ततन विभाग की ओर से हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एवं नेतृत्व पुरस्कार 2017-18 के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर प्रदेश के अन्दर विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों, व्यक्तियों, संगठनों से नांमाकन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्रों पर 31 अक्तूबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है। निर्धारित  प्रपत्र पर्यावरण एवं जलवायु  परिवर्तन विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार उन संगठनों, व्यक्तियों, संस्थानों को पहचान एवं प्रशंसा के लिए दिया जाएगा, जो हरियाणा राज्य में पर्यावरण सरंक्षण एंव प्रबंधन तथा कायम रहने वाले विकास के प्रति प्रयासर्त है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में  25 हजार रुपये, दूसरा 15 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सम्मान पत्र व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार बेहतरीन श्रेणियों के लिए खुला होगा, जिसमें नगर के सोलिड वेस्ट प्रबंधन में अर्बन लोकल बॉडी एक्सीलेंस, अस्पताल बायो मैडिकल वेस्ट प्रबंधन में, होटल व रिजॉर्ट, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, सरकारी कार्यालय परिसर, उद्योग, ग्राम पंचायत, रेजिडेंस एवं रेजिडेंट वैल्फेयर सोसायटी, रैस्टोरेंट व ढाबा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा ईको क्लब व एनजीओज शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि जो संस्थान, व्यक्तिगत एवं सगंठन कम से कम दो वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वे अपनी उपलब्धियों सहित आवेदन कर सकते है। हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार के लिए पात्र आवेदक निदेशक, पर्यावरण परिवर्तन एवं जलवायु विभाग, एससीओ 1-3,  सैक्टर-17डी चण्डीगढ में संपर्क स्थापित कर सकते है।

पराक्रम दिवस 29 सितम्बर को राजकीय विद्यालय सेक्टर 1 के प्रांगन में मनाया जाएगा

पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार पराक्रम दिवस के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला 27 सितंबर:
भारतीय सेना की ओर से वर्ष 2016 में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए 29 सितंबर को प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 के ऑडिटोरियम में पराक्रम दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मेंं पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने आज स्थानीय जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में बताया कि सर्जिकल स्ट्राईक की सालगिरह पर 28 सेे 30 सितम्बर तक पूरे देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है। इसी मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत, भाषण, गीत एवं भजन प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लाईन ऑफ कन्ट्रोल पर सैनिकों के जीवन पर आधारित फिल्म के साथ साथ मैकेनाईजड बलों का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद लोगों को जागरूक करने के लिए 11 बजे एक चेतना एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली को महाविद्यालय से शुरू किया जाएगा जो सैैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सम्पन्न होगी।

 केजरीवाल ने कानून में बदलाव कर शहीद नरेंद्र दहिया को दी श्रद्धांजलि: योगेश्वर शर्मा 

अरविन्द केजरीवाल का फाइल फोटो


  • दो दिन में ही निभाया शहीद परिवार से किया अपना वायदा

  • चुनावी समर के चलते केजरीवाल ने हरियाणा में शहीद दहिया से किया वादा निभाया गौर तलब है की केजरीवाल उसी दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं जहां कुछ वर्ग विशेष के लड़कों ने डॉ॰ नारंग की हत्या कर दी थी।दिल्ली ही में डॉ॰ नारंग का परिवार आज भी केजरीवाल की बाट जोह रहा है। 


पंचकूला,27 सितंबर:

आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा व जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि आप सरंक्षक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के शहीद नरेंद्र दहिया के परिवार से किया अपना वायदा पूरा कर दिया है। पार्टी ने शहीद के सम्मान में परिवार को 1 करोड़ रुपये की वितीय सहायता व सरकारी नौकरी देने के लिए केबिनेट में प्रस्ताव पास कर दिया है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी इस मामले में सीख लेते हुए तुरंत शहीद के परिवार के लिए कुछ करने को कहा है।

यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश लिए शहादत देने वाले शहीदों के सम्मान में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पुरे देश में एक बार फिर मिशाल कायम करते हुए मंगलवार को दिल्ली सरकार की केबिनेट बैठक में शहीद नरेंद्र दहिया के परिवार को दिए वायदे को पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इस केबिनेट की बैठक ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव को बिना किसी देरी के पास कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 21 सितम्बर को शहीद के परिवार से मिले थे व उन्हें उक्त सहायता देने  का आश्वासन देकर आये थे। उसी आश्वासन को कल केजरीवाल सरकार ने पूरा किया व आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के माध्यम से  आश्वासन को पूरा करने की सूचना भी परिवार को दे दी गई है।

आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि शहीद की शहादत अतुल्य होती है उसे आप कभी भी पैसों में तोल नहीं  सकते। लेकिन जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके परिवार को दूसरों का मूंह ताकने के लिए भी तो नहीं छोड़ सकते। परिवार को अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता है। सरकार की जिम्मेदरी होती है कि शहीद के बाद उसके परिवार  का ख्याल सरकार रखे। इसलिए हमारी मांग है कि शहीद के परिवार को राष्ट्र का परिवार घोषित किया जाये। योगेश्वर ने कहा  कि पूरे देश में एक मात्र केजरीवाल सरकार ऐसी है जो शहीद के परिवार के पालन-पोषण के लिए  1 करोड़ की वितीय सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देती है। और इसके लिए वह ढोंग किये बिना इस काम को पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि यह अन्य सरकारों के लिए भी एक सबक है कि शहीद के परिवार को सहायता अबिलंब मिलनी चाहिए और इसके लिए केजरीवाल की तरह से तत्काल फैसले लेने चाहिए।  योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  शहीद पूरे देश का होता है। जब वो सरहद पर होता है तो उसकी कोई जाति ,धर्म या राज्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिस तरह शहीद नरेंद्र दहिया के साथ हुआ वो पूरे देश को हिला देने वाली घटना है। पाकिस्तान द्वारा किया उनके साथ किया गया कृत्या अमानवीय व शर्मसार करने वाला रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सावाल किया है कि 56 इंच का सीना रखनेक वाले मोदी एक सिर के बदले दस सिर कब ला रहे हैं,क्योंकि सीमाओं पर हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं और उनके साथ इस तरह का आमानवीय कृत्य भी लगातार हो रहा है। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को एक महीने के लिए पाकिस्तान सीमाओं पर जाना चाहिए ताकि उनको जवानों के दर्द व उनके परिवार के दर्द का पता चले