Friday, January 17
पंचकूला, 27 सितंबर:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्ड़ीगढ द्वारा राज्य के हर जिले में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी इस प्रतियोगिता के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् ये प्रतियोगिताएं जिले के सभी स्कूलों के बच्चों हेतु करवा रहा है। आज यह प्रतियोगिता पिंजौर ब्लॉक में आयोजित करवाई गई है। इसी प्रकार 28 सितम्बर को बरवाला खण्ड, 3 अक्टुबर को रायपुर रानी तथा 4 अक्टुबर को पंचकुला शहर में आयोजित करवाई जााएंगी। प्रतियोगिता में चार ग्रुप क्रमश: ग्रीन ग्रुप (5 से 9 वर्ष), वाईट ग्रुप (10 से 16 वर्ष), तथा दिवयांग बच्चों के लिए दो स्पेशल ग्रुप येलो ग्रुप  ( 5 से 10 वर्ष) तथा रेड ग्रुप (11 से 18 वर्ष) हैं तथा जिले के सभी स्कूलों से प्रत्येक ग्रुप में 5-5 बच्चे भाग लेंगें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे  इस चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा