पंचकूला 27 सितंम्बर:
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्ततन विभाग की ओर से हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एवं नेतृत्व पुरस्कार 2017-18 के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर प्रदेश के अन्दर विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों, व्यक्तियों, संगठनों से नांमाकन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्रों पर 31 अक्तूबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है। निर्धारित प्रपत्र पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार उन संगठनों, व्यक्तियों, संस्थानों को पहचान एवं प्रशंसा के लिए दिया जाएगा, जो हरियाणा राज्य में पर्यावरण सरंक्षण एंव प्रबंधन तथा कायम रहने वाले विकास के प्रति प्रयासर्त है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये, दूसरा 15 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सम्मान पत्र व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार बेहतरीन श्रेणियों के लिए खुला होगा, जिसमें नगर के सोलिड वेस्ट प्रबंधन में अर्बन लोकल बॉडी एक्सीलेंस, अस्पताल बायो मैडिकल वेस्ट प्रबंधन में, होटल व रिजॉर्ट, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, सरकारी कार्यालय परिसर, उद्योग, ग्राम पंचायत, रेजिडेंस एवं रेजिडेंट वैल्फेयर सोसायटी, रैस्टोरेंट व ढाबा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा ईको क्लब व एनजीओज शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि जो संस्थान, व्यक्तिगत एवं सगंठन कम से कम दो वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वे अपनी उपलब्धियों सहित आवेदन कर सकते है। हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार के लिए पात्र आवेदक निदेशक, पर्यावरण परिवर्तन एवं जलवायु विभाग, एससीओ 1-3, सैक्टर-17डी चण्डीगढ में संपर्क स्थापित कर सकते है।
Recent News
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
- कैप्टन आरसी स्कूल में बाल दिवस पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा मन
- न्यू जेनरेशन पब्लिक स्कूल में नन्हें-मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!