Tuesday, January 7
 कालका की विधायक लतिका शर्मा रायपुरानी खण्ड में परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए।
पंचकूला, 27 सितंबर :
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खंड रायपुर रानी में 40 लाख रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से गांव माणक टबरा में सामुदायिक केन्द्र, 10 लाख रुपये से पारवाला खैरवाली में बीसी चौपाल, 10 लाख से भरौली में सामुदायिक केन्द्र तथा गांव काजमपुर में 10 लाख रुपये की लागत से सडक़ों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला परिषद चेयरपर्सन रितु सिंगला, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरपाल राणा, मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं भी सुनी तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर इंद्र लाल जुनेजा, कैप्टन  श्यामलाल, मदन धीमान, धर्मपाल राणा गौरव शर्मा खेड़ी, रतिराम, तरसेम शर्मा, नारायणपुर, जसवंत फिरोजपुर, सुशील सैनी, जोगिंदर सिंह, नवीन वर्मा, मुकेश राणा, लाल सिंह, मूकेश छाबड़ा, कृष्णपाल सरपंच ककराली, जितेंद्र सैनी सरपंच, शेरु राम, सोनू कुमार सरपंच ठरवा सतपाल, पारवाला प्रीतम सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।