Wednesday, January 8
फोटो और ख़बर RK

 

आज शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा पंजाब में खालिस्तानी आंतकवादी शक्तियां फिर पंजाब में सक्रिय हो चुकी है जो की पंजाब में बंब ब्लास्ट कर रही हैं पहले जालंधर थाना मकसूदा में तीन बंब फेंके गए और अब मोगा में कोरिअर बंब भेजा गया मैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि दूसरी तरफ हिंदुओं पर सरेआम हमले हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन बिल्कुल खामोश है और हिंदुओं की हिंदू नेताओं की शिवसेना नेताओं की सुरक्षा को वापस लिया जा रहा है यह बात सही नहीं है पुलिस प्रशासन को शिवसेना नेताओं की सुरक्षा ना तो वापस लेनी चाहिए ना ही उनकी सुरक्षा कम करनी चाहिए क्योंकि आज पंजाब के हालात फिर से खराब हो चुके हैं आज पंजाब में हिंदू नेता शिवसेना नेता सेफ नहीं है शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव अजय चौहान ने आगे कहा की जब पहले 20 साल तक पंजाब में अंतर वास चला था सबसे पहले खाली सरियों आंतकवादी यों ने बैंक डकैती और लोगों को मारना शुरू किया था इसी प्रकार आज पंजाब में भी फिर से हो रहा है जो कि पंजाब में फिर आंतकवाद को पुन: जीवित किया जा रहा है पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में आतंकवादियों खाली स्थानों ड्रग्स तस्करों शरारती तत्वों को नथ पाने में असफल हो चुका है आज पंजाब में फिर आंतकवाद जैसे हालात हो चुके हैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी आंखें खोल कर पंजाब की स्थितियों को देखना चाहिए आज पंजाब फिर से आंतकवाद के दौर से निकलने के लिए मजबूर हो रहा है