Tuesday, January 7
पंचकूला 27 सितम्बर:
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान पंचकूला पर आज लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए खुला दरबार लगाया, जिसमें लगभग 50 समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
खुले दरबार में गांव सुखदर्शनपुर के बलविन्द्र, प्रकाश फौजी, निर्मल नंबरदार व करनैल सिंह ने गांव में सिवरेज डलवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक ने इस दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही टैण्डर लगाकर गांव मेें सिवरेज लाईन डलवाई जाएगी। गांव खतौली केे  रामकुुमार सैनी व रोशन सैनी ने नगर निगम द्वारा सिवरेज का पानी तालाब में डालने की बजाय भटठे के नजदीक नाले में डालने का अनुरोध किया क्योंंकि तालाब का पानी गंदा हो जाएगा, जो पशुओं के लिए पीने लायक नहीं रहेगा। इसके अलावा नाले की ओर सिवरेज के  पानी निकासी भी आसानी से जाएगी।  इस पर विधायक ने निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
दरबार में गांव सकेतड़ी के दिलबाग ने सडक़ निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने संबंंिधत विभाग के अधिकारियों को इस पर उचित कार्यवाही करते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए । गांव खंगेसरा के सोनू व अन्य ग्रामीणों  ने गांव में बन रहे मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का अनुरोध किया। गंाव रतेवाली के तरसेम ने अपनी निजी एवं सामुहिक समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने उनका निवारण करने का आश्वासन दिया। मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन ने गांव सुन्दरपुर निवासी का बरसात में छत गिरने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की तथा गांव कामी के सुखदेव ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जे को हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला  प्रशासन को कार्यवाई करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने लोगों की व्यक्तिगत समस्यांए भी सुनी और उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बलसिंह राणा, भाजपा के वरिष्ट नेता डीपी सोनी, नवां गांव के पूर्व सरंपच रामसिहं  सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- 3 से 5 पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता  खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।