गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

पिंजौर  27 सितंबर:
जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर ब्लॉक की पंचायत केदारपुर के तहत आने वाले गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
इस संबध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया ने बताया कि दरबार में खाद्य एवं  पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, बागवानी, पशु पालन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी के स्टाल लगाए जाएगें। इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग एवं सोलर एनर्जी विभाग की स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वही नागरिकों विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाली डॉकूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply