केजरीवाल ने कानून में बदलाव कर शहीद नरेंद्र दहिया को दी श्रद्धांजलि: योगेश्वर शर्मा
-
दो दिन में ही निभाया शहीद परिवार से किया अपना वायदा
-
चुनावी समर के चलते केजरीवाल ने हरियाणा में शहीद दहिया से किया वादा निभाया गौर तलब है की केजरीवाल उसी दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं जहां कुछ वर्ग विशेष के लड़कों ने डॉ॰ नारंग की हत्या कर दी थी।दिल्ली ही में डॉ॰ नारंग का परिवार आज भी केजरीवाल की बाट जोह रहा है।
पंचकूला,27 सितंबर:
आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा व जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि आप सरंक्षक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के शहीद नरेंद्र दहिया के परिवार से किया अपना वायदा पूरा कर दिया है। पार्टी ने शहीद के सम्मान में परिवार को 1 करोड़ रुपये की वितीय सहायता व सरकारी नौकरी देने के लिए केबिनेट में प्रस्ताव पास कर दिया है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी इस मामले में सीख लेते हुए तुरंत शहीद के परिवार के लिए कुछ करने को कहा है।
यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश लिए शहादत देने वाले शहीदों के सम्मान में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पुरे देश में एक बार फिर मिशाल कायम करते हुए मंगलवार को दिल्ली सरकार की केबिनेट बैठक में शहीद नरेंद्र दहिया के परिवार को दिए वायदे को पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इस केबिनेट की बैठक ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के प्रस्ताव को बिना किसी देरी के पास कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 21 सितम्बर को शहीद के परिवार से मिले थे व उन्हें उक्त सहायता देने का आश्वासन देकर आये थे। उसी आश्वासन को कल केजरीवाल सरकार ने पूरा किया व आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के माध्यम से आश्वासन को पूरा करने की सूचना भी परिवार को दे दी गई है।
आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि शहीद की शहादत अतुल्य होती है उसे आप कभी भी पैसों में तोल नहीं सकते। लेकिन जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके परिवार को दूसरों का मूंह ताकने के लिए भी तो नहीं छोड़ सकते। परिवार को अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता है। सरकार की जिम्मेदरी होती है कि शहीद के बाद उसके परिवार का ख्याल सरकार रखे। इसलिए हमारी मांग है कि शहीद के परिवार को राष्ट्र का परिवार घोषित किया जाये। योगेश्वर ने कहा कि पूरे देश में एक मात्र केजरीवाल सरकार ऐसी है जो शहीद के परिवार के पालन-पोषण के लिए 1 करोड़ की वितीय सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देती है। और इसके लिए वह ढोंग किये बिना इस काम को पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि यह अन्य सरकारों के लिए भी एक सबक है कि शहीद के परिवार को सहायता अबिलंब मिलनी चाहिए और इसके लिए केजरीवाल की तरह से तत्काल फैसले लेने चाहिए। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि शहीद पूरे देश का होता है। जब वो सरहद पर होता है तो उसकी कोई जाति ,धर्म या राज्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिस तरह शहीद नरेंद्र दहिया के साथ हुआ वो पूरे देश को हिला देने वाली घटना है। पाकिस्तान द्वारा किया उनके साथ किया गया कृत्या अमानवीय व शर्मसार करने वाला रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सावाल किया है कि 56 इंच का सीना रखनेक वाले मोदी एक सिर के बदले दस सिर कब ला रहे हैं,क्योंकि सीमाओं पर हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं और उनके साथ इस तरह का आमानवीय कृत्य भी लगातार हो रहा है। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को एक महीने के लिए पाकिस्तान सीमाओं पर जाना चाहिए ताकि उनको जवानों के दर्द व उनके परिवार के दर्द का पता चले
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!