करोड़पति क्लब के आईपीएस गुरप्रीत भुल्लर अब जालंधर के पुलिस कमिश्नर
नरेश शर्मा भारद्वाज:
जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर को, पंजाब के सबसे अमीर आईपीएस होने के साथ साथ होनहार अफसर भी हैं गुरप्रीत भुल्लर, जालंधर में 14 साल पहले भुल्लर ने बचाई थी 77 बच्चों की जान
जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर करीब 152 करोड़ की संपति के मालिक होने के साथ साथ पंजाब के सबसे अमीर आईपीएस हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वह पंजाब पुलिस के तमाम अफसरों में सबसे अमीर है. अमीर होने के साथ साथ वह होनहार अफसर भी हैं. करीब 14 साल पहले की बात है उस समय जालंधर में एसएसपी प्रणाली थी. 15 अगस्त 2004 के दिन बस्ती गुजं से लालू नामक बच्चा गायब हुआ. फिर एक के बाद एक करीब 23 बच्चे गायब हुए. उस समय गुरप्रीत सिंह भुल्लर एसएसपी थे. युवा एसएसपी ने इन घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया और रोजाना देर रात तक और फिर तड़के इसी आपरेशन पर काम शुरू होता था. आखिरकार गुरप्रीत भुल्लर ने पुराना रिकार्ड खंगाला तो कपूरथला में ऐसा ही केस की साल पहले सामने आया था. वो शख्स था दरबारा सिंह. वह जेल से छूट चुका था. कड़ी मशक्कत के बाद 29 अक्टूबर 2004 में उसे पकड़ा गया तो 23 बच्चों के कत्लों का खुलासा हुआ. एसएसपी भुल्लर के इस प्रयास से करीब 77 बच्चों की जान बची क्योंकि दरबारा ने 100 बच्चों को मारने की कसम खाई थी. उसके बाद दरबारा जेल से बाहर नहीं आ सका और कुछ माह पहले दरबारा ने पटियाला देल में दम तोड़ा है. अब फिर से गुरप्रीत भुल्लर उसी कुर्सी पर बैठेंगे जिसे वो करीब दस साल पहले छोड़ गए थे. इसके बाद मोहाली में वह लंबे समय तक एसएसपी रहे और हाल ही में जालंधर में एसएसपी देहात भी रहे. इस दौरान ड्रग्स और गैंगस्टर उनके निशाने पर रहे. अब उम्मीद करते हैं कि जालंधर में गुरप्रीत सिंह भुल्लर की नई पारी पहले से भी सफल रहेगी.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!