पंजाब बाढ़ के कारण हाई अलर्ट पर और बिस्त दोआब बिभाग में कोई अफ़सर ही नहीं
नरेश भरद्वाज:
जहां एक तरफ पूरे पंजाब में बारिश की और नदियों के बड रहे जलस्तर की वजह से एलर्ट पर है | इसके चलते कई महकमों की छुटियाँ तक रद्द कर दी गयीं है वहीँ इस हालात में राहत का काम करने वाला बिस्त दोआब विभाग आज कल बिना एक्सियन के काम कर रहा है | विभाग का हाल यह है की मुश्किल हालात में काम करने वाले इस विभाग का जो वायरलेस सिस्टम है वोह तक खराब पड़ा है | विभाग के कर्मचारी मांग कर रहे हैं की जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति की जाए ताकि सरकार और उनके बीच की कड़ी जुड़ सके |
जालन्धर स्थित बिस्त दोआब बिभाग का यह दफ्तर जिसके जिम्मे जालंधर सहित ,शहीद भगत सिंह नगर ,गड़शंकर, गोराया में नदियों के साथ लगते वो इलाके हैं जहां आज कल पानी के बड़ते स्तर की वजह से हाई एलर्ट है | इस दफ्तर और इसमें पड़ते जालंधर सहित तीन सब डिविजन के मुलाजिम आज कल भगवान भरोसे काम कर रहे हैं क्योंकि सरकार और इनके बीच जो सीनियर अधिकारी ( एक्सिक्यूटिव इंजिनियर ) काम करता है उसकी कुर्सी पिछले एक महीने से खाली है | अगस्त महीने की 31 तारिख को यहाँ तैनात एक्सिक्यूटिव इंजिनियर हरजिंदर पाल सिंह मान रिटायर हो गये जिसके बाद से आज तक यहाँ कोई नया एक्सिक्यूटिव इंजिनियर तैनात नहीं किया गया है | हालात यह हैं की पंजाब में नदियों के बड़ते स्तर को देखते हुए सरकार द्वारा हाई एलर्ट किया गया है और इस हालात में यहाँ लगा वायरलेस सिस्टम तक खराब है | इस दफ्तर में तार बाबू तो है पर तार वाला सिस्टम पूरी तरह खराब है यहाँ तक की मुलाजिम अपने मोबाइलों से यह काम चला रहे हैं | आज इस विभाग में काम कर रहे करीब चार सौ पचास मुलाजिम भगवान् भरोसे काम कर रहे हैं | आज अगर इन मुलाजिमो में से किसी के साथ कोई मुश्किल आ जाए तो उसकी जिम्मेवारी किसकी होगी यह तक पता नहीं |
यहाँ तैनात मुलाजिमों के अनुसार पंजाब में हाई एलर्ट के चलते लोग उनसे सम्पर्क करते हैं पर वो आगे किसके हुकुम से काम करें अगर उनके सीनियर अफसर की कुर्सी ही खाली हैं | उनके अनुसार उनके अंतर्गत पड़ते इलाके में साड़े चार सौ मुलाजिम हैं जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं | उन्होंने मांग की है की जल्द से जल्द उनके महकमे में अफसर की नियुक्ती की जाए ताकि इस हालात में जो काम वोह कर रहे हैं उनकी जिम्मेवारी लेने वाला कोई अफसर हो जो उनकी सुनवाई कर सके |
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!