Tuesday, November 26


सांय 5 बजे सजेगी महफिल हरियाणवी लोक कलाकार बिखेरेगें छटा। 


पंचकूला 26 सितंबर:
पंचकूला के इन्द्रधनुष सभागार में 27 सितंबर को सांय 5 बजे आयोजित होने वाले सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा लोक कला उत्सव होगा, जिसमें 12 देशों के कलाकार अपनी संस्कृति की झलक बिखेरेगें।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्वयक व रीजनल डायरेक्टर गजेन्द्र फोगाट ने बताया कि  इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, ईटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रिका, यूक्रेन, थाईलेंण्ड, टरकी, कोलम्बिया, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्ययक व नृत्यकियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवी लोक नृत्य धमाल की भी  प्रस्तुति की जाएगी।
कला  परिषद के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में विदेशी कलाकार अपने अपने देश के लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत करेंगें। इसमें हरियाणवी धमाल और गायन के साथ एशिया व यूरोप के अनेकों देशों के लगभग 400 कलाकार भाग लेंगें। इन सभी कलाकारों का स्वागत ढोल नगाड़ों, तासे, बीन, तुम्बें, ढपली आदि वाद्ययंत्रों से किया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक ने प्रदेश की नागरिकों का आहवान किया है कि वे बढचढ कर देश के इस पहले ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर विभिन्न देशों की अलग अलग लोक संस्कृतियों के साथ साथ हरियाणवी लोक संस्कृति के मिश्रण का आनन्द उठाएं।
Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.