नरेश भरद्वाज, जालंधर:
जहां देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि मुहीम ज़ोर पकडती जा रही है वहीँ पंजाब में एक कलयुगी माँ ने 2 दिन पहले जन्मी बच्ची को ज्योति चौक पुलिस नाके के पास छोड़ गई. पीसीआर टीम को गश्त के दौरान वहाॆ बच्ची मिली तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए वहां स्टाफ ने पहचाना कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले यही हुआ था. अब पुलिस उक्त बच्ची के परिजनों का पता निकलवा कर वहां तक पहुंच वैरीफाई करेगी कि यह बच्ची वही है या कोई और. गौर हो कि तीन दिन पहले भी जालंधर में कलयुगी मां दो दिन की बच्ची को छोड़ गई थी.