Friday, January 10

ऐतिहासिक फैसला़ :-
कांग्रेस ने आधार अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया कांग्रेस ने कहा कि कोर्ट ने आधार कानून की धारा 57 को खत्म कर दिया है वह अब किसी प्राइवेट कंपनी को आधार देना अनिवार्य नहीं होगा अब अब धारा 57 हटने के साथ बैंक , मोबाइल ,स्कूल एयरलाइंस ट्रैवल एजेंट ,वगैरह आधार कार्ड देना जरूरी नहीं होगा यह समूचे तौर पर अच्छा फैसला है कोर्ट ने लोगों की निजता पर आक्रमण करने वाली चीजों को हटा दिया यह एक ऐतिहासिक फैसला है