नरेश भरद्वाज, जालंधर:
जालंधर के भगवान वाल्मीकी चौक के पास थाना चार से कुछ ही दूर पर एक महिला की कार बेकाबू हो गई. कार चालक महिला ने एक के बाद एक चार गाड़ियों को ठोका जिनमें एक बैंक की कैश वैन भी थी. इसके बाद बैंक आफ बड़ौदा के बाहर उसने दो महिलाओं को कुचल दिया जिनमें एक की मौत हो गई. महिला को भड़की भीड़ से बचाकर पुलिस थाना चार ले गई है.