Sunday, December 22
वारिस पठान

ये कोई पहला मौका नहीं है जब वारिस पठान किसी ऐसे विवाद में फंसे हैं. 2017 में भी पठान ‘राष्ट्रीय गीत’ वंदे मातरम नहीं गाने के लिए सुर्खियों में आए थे. इसके बाद पठान का बीजेपी के विधायक राज पुरोहित के साथ गर्मागर्म बहस हुई थी


अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के वारिस पठान को बायकुला में गणपति का दर्शन करना कार्यक्रम के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ बोलना बहुत भारी पड़ गया. वारिस को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी. कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा विरोध होने के बाद पठान ने वीडियो जारी कर इसके लिए माफी मांगी.

पठान गणेश चतुर्थी के त्यौहार के दौरान बायकुला के गणपति पंडाल पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया था और प्रार्थना की कि भगवान गणेश सभी के लिए खुशी, सुख और समृद्धि लाएं. लोगों की सारी बाधाएं दूर करें. ये वीडियो वायरल हो गया और पठान पर मुस्लिम नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद पठान ने एक वीडियो जारी कर अपनी ‘गलती’ स्वीकार की और अल्लाह से अपनी बेवकूफी के लिए माफी मांगी.

वारिस ने वीडियो में कहा, ‘चंद दिन पहले मेरी जुबान से कुछ ऐसे कलेमात निकल गए थे जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. और मैंने अल्लाह से इसके लिए माफी मांगी है. हां मुझसे गलती हुई है. दोबारा से ऐसी गलती नहीं होगी. मैं भी इंसान हूं. हर इंसान से गलती होती है. मैं मानता हूं कि मैं गलत था. अल्लाह सर्वशक्तिमान है और वह हर किसी को क्षमा करता है और मुझे पता है कि अल्लाह मुझे माफ कर देगा… मैं आपकी दुआओं का मोहताज हूं. आप दुआ करें कि अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ करे. मेरे ईमान को मजबूत बनाएं. आपकी दुआओं में मुझे याद रखिए.’

ये कोई पहला मौका नहीं है जब वारिस पठान किसी ऐसे विवाद में फंसे हैं. 2017 में भी पठान ‘राष्ट्रीय गीत’ वंदे मातरम नहीं गाने के लिए सुर्खियों में आए थे. इसके बाद पठान का बीजेपी के विधायक राज पुरोहित के साथ गर्मागर्म बहस हुई थी.