Sunday, December 22

कपिल नागपाल, पंचकुला:

आज दिनांक 25-9-2018 को ज़िला पंचकुला में सेक्टर 16-17 के चोक पर ज़िला प्रभारी परमजीत राणा व सह-प्रभारी हरमणदीप विरक के निर्देशानुसर ज़िला उपधायक्ष सुनील सरोहा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका गया जो की फ़्रान्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति फ़्रांसिस ओलाद ने इस बात की पुष्टि की हे के कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के एक लाख तीस हज़ार करोड़ रुपए अनिल अम्बानी को राफ़ेल घोटाले के अंतर्गत लाभ पहुँचाया गया ओर सुनील सरोहा ने बताया के देश में कैसे महंगायी बड़ रही हे पेट्रोल-डीज़ल ओर रसोयी गैस की क़ीमतें कैसे आसमान छू रही हे आए दिन बॉर्डर पर कैसे जवानो की निर्मम तरीक़े से हत्या की जा रही हे प्रधानमंत्री जी इस पर क्यूँ कुछ नही बोलते व कारवायी क्यूँ नही करते इन सब बातो को लेकर आज का पंचकुला युवा कांग्रेस का विरोध परदर्शन था इस मोके पर ज़िला उपाध्यक्ष देवीचंद वाल्मीकि, ज़िला महासचिव नैब चौधरी,सचिव अभिषेक सेनी,हल्का उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,अरविंद चौधरी,अमन गर्ग युवा नेता,नरेंद्र,आशीष,करण,लखविंदर,सावन,प्रिन्स सरोहा,रजत कुमार,जतिन्न कुमार आदि मोज़ूद थे