पीड़ितों को मिले उचित मुआवजा और उनके रहने खाने पीने का हो वैकल्पिक प्रबंध: विजय बंसल
विजय बंसल ने लेबर कालोनी में हुई त्रासदी का लिया जायजा, कालोनीवासियों को मिल जाना हाल,मौके का लिया जायजा
उचित मुआवजा दिलवाने के लिए प्रशासन से करी मांग , सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ नुकसान,करे भरपाई
लेबर कालोनी,रामपुर सीयूडी सूरजपुर में कौशल्या डैम से तेज पानी के बहाव के बाद हुए हादसे ने क्षेत्रवासियों को दहला दिया।हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने सुबह पहुंचकर मौके का जायजा लिया,पीड़ितों के दुख-दर्द को सुना-समझा, सरकार की लापरवाही के बारे विस्तारपूर्वक सुना और हुई त्रासदी के बारे जानकारी ली।यशोदा,मिश्री,विमलेश,निर्मल,
इसके साथ ही बंसल ने बताया कि विजिलेंस,सिंचाई विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कौशल्या बांध ” वॉटर बोम्ब ” है,जिस दिन इसमें पानी का बहाव आएगा उससे अमरावती,लेबर कालोनी,पंचकूला आदि को भारी नुकसान होगा जिसके बाद भी सरकार ने जरूरतमंद कार्यवाही नही करी और कालोनी के डंगे भी तोड़ दिए।विजय बंसल ने इसके साथ ही बताया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान डीएलएफ ने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए फ्लैट्स नदी में बना दिए जोकि डैम के गेट के बिल्कुल सामने है जिसकी वजह से पानी का बहाव गरीबो की लेबर बस्ती की ओर तब्दील कर दिया,बंसल ने मुख्यमंत्री समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्रियों को ज्ञापन दिए,केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार ओपी धनखड़,कृष्ण पवार ने भी तब मौके का जायजा लेकर देखा था परन्तु सरकारी मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नही हुई।इसके साथ साथ विजय बंसल ने डैम के 155 करोड़ का घोटाला एसआईटी द्वारा भी उजागर किया था और 25 अफसरों को दोषी पाया गया था परन्तु भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नही करी। इस त्रासदी से हाइवे भी टूट गया है।
विजय बंसल के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल,पूर्व पार्षद सीमा देवी,पूर्व सरपंच योगेंद्र ठाकुर,भीम सेन,चंद्रपाल,दिलवारा नम्बरदार,धीरज आदि मोजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!