नरेश भरद्वाज, जालंधर:
एक दिन पहले जेल भेजे गए हिंदु नेता निशांत शर्मा को रोपड़ जेल में चाकूओं से गोदा, स्पैशल सैल के दो ताले तोड़ घुसे रमनदीप बाबा और साथियों ने कई जगह मारे चाकू, हालत गंभीर
फ्राड केस में एक दिन पहले जेल भेजे गए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा पर रोपड़ जेल में जानलेवा हमला हुआ है.रमनदीप बाबा नामक शख्स दो ताले तोड़ तीन साथियों के साथ उनके सैल में आ घुसा और कई जगह चाकू मारे. जेल में चाकू होना साजिश की तरफ इशारा करता है.पार्टी के पंजाब प्रधान इशांत शर्मा ने कहा कि जब निशांत शर्मा को सुरक्षा का खतरा था तो जेल में सुरक्षा न देना एक गहरी साजिश है