पंचकूला के पिंजौर स्थित घग्गर नदी पर बने कौशल्या डैम के पास नेशनल हाईवे नंबर 22 का हिस्सा टूटा।
कौशल्या डैम का पानी छोड़ने और तेज बारिश आने के कारण पंचकूला के अमरावती के पास नेशनल हाईवे का किनारा टूटा।
एहतियातन पिंजौर से पंचकूला आने वाले नेशनल हाईवे का घग्गर नदी की तरफ वाली लेन को बंद किया गया।
पंचकूला से पिंजौर जाने वाली सिंगल लेन से ट्रैफिक चालू किया गया।
सूरजपुर और अमरावती के पास नेशनल हाईवे के एक लेन से यातायात डाइवर्ट करने के चलते हैवी ट्रैफिक जाम।
तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से घग्घर नदी का जल स्तर बढ़ गया है. घग्घर नदी अपने उफान पर है. नदी में बढ़े पानी की वजह से पंचकूला में हालात मुश्किल भरे हो गए हैं.
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बरसाती नालों और घग्घर नदी के आसपास धारा 144 लगा दी है. इसके तहत प्रशासन के अगले आदेश तक किसी को भी घग्घर नदी के आस-पास जाने की अनुमति नहीं है.
कई वाहन जाम में फंसे।
यातायात व्यवस्था प्रभावित।