Thursday, October 16

पंचकूला के पिंजौर स्थित घग्गर नदी पर बने कौशल्या डैम के पास नेशनल हाईवे नंबर 22 का हिस्सा टूटा।

कौशल्या डैम का पानी छोड़ने और तेज बारिश आने के कारण पंचकूला के अमरावती के पास नेशनल हाईवे का किनारा टूटा।

एहतियातन पिंजौर से पंचकूला आने वाले नेशनल हाईवे का घग्गर नदी की तरफ वाली लेन को बंद किया गया।

पंचकूला से पिंजौर जाने वाली सिंगल लेन से ट्रैफिक चालू किया गया।

सूरजपुर और अमरावती के पास नेशनल हाईवे के एक लेन से यातायात डाइवर्ट करने के चलते हैवी ट्रैफिक जाम।

कई वाहन जाम में फंसे।

यातायात व्यवस्था प्रभावित।