25 सितंबर को होगा मोक पोल

पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि 25 सिंतबर को प्रात: साढे 9.30 नवीन लघु सचिवालय सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टोर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेट पर मॉक पॉल करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी राजनैतिक पार्टियों, राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त के प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निर्धारित समय अवधि में इस मॉक पॉल भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम चुनाव 2019 के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेटस की फिजिकल वैरिफिकेशन का कार्य बैल क पनी के इंजिनियरों द्वारा किया जा रहा है । आयोग की हिदायतों अनुसार वैरिफिकेशन का कार्य स पन्न होने के बाद निर्वाचन कार्यालय में रखी एम:-3 ईवीएम को आधार मानकर 5 प्रतिशत इवीएम एवं वीवीपेटस पर मॉक पॉल किया जाना है। इसी के मध्येनजर 25 सिंतबर को प्रात: 9.30 बजे राजनैतिक पार्टियों के  पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पॉल किया जाएगा

जिला उपायुक्त ने रायपुर रानी के विकास के ड्राफ्ट पर मुहर लगाई

पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त मुुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय योजनाकार विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुररानी कस्बे को विकसित करनेे के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि रायपुर रानी कस्बे की वर्ष 2031 तक लगभग 34000 की आबादी हो जाएगी। इस आबादी को पर्याप्त मात्रा में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं सही योजनानुसार विकसित करने के लिए विकास का ड्राफ्ट तैयार करके जिला स्तरीय कमेटी में अनुमोदन हेतू रखा गया। उपायुक्त ने बताया कि इस ड्राफ्ट को सरकार के पास मंजूरी हेतू भेजा जाएगा। सरकार की अप्रुवल के बाद ड्राफ्ट का गजट नोटिफिकेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत किए गए विकास प्लान अनुसार रायपुर रानी कस्बे में 10 सैक्टर विकसित किए जाएगें। इनमें रेजिडेन्सियल, कमर्शियल, इण्डस्ट्रीयल, ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन तथा पब्लिक युटिलिटी शामिल होंगे। इसके अलावा नागरिकों के लिए स्कूल, पार्क, होस्पीटल, सामुदायिक भवन, ग्रीन बैल्ट आदि भी विकसित किए जाएगें ताकि नागरिकों सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सैक्टरों में सडक़ों के साथ स्वच्छ पेयजल की भी सुविधाएं होंगी तथा बरसाती एवं सीवरेज पानी की निकासी के लिए भी उचित पं्रबंध किए जाएगें।
जिला टाउन प्लानर एस के सहरावत ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के बाद लोगों से सुझाव आमं़ित्रत किए जाएगें तथा उसके बाद पूर्ण रूप से क्रियान्वित करके रायपुररानी कस्बे को शानदान शहरी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रायपुररानी का कंट्रोल ऐरिया वर्ष 2006 में बनाया गया था जिसमें लगभग 1075.75 हैक्टेयर क्ष़ेत्र को शामिल किया गया था।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएफओ पवन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सीअन हरपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी हरपार सिंह, बिजली निगम, एनएचएआई, पर्यावरण, जिला उद्योग केन्द सहित संबधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थेे।

जिला उपायुक्त ने जिले में बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर समीक्षा की

पंचकूला, 24 सितंबर:
जिला प्रशासन द्वारा बाढ की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और इस दिशा में जिला व खण्ड स्तर पर बाढ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में बाढ नियंत्रण के संबंध में किए गए प्रबंधों के संबंध में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई हैं और इस संबंध में अधिकारियों की डियूटीयां भी लगाई गई हैं ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नदियों में बाढ आने की स्थिति में शीघ्र संबंधित अधिकारी व प्रशासन को सूचना देने और इस संबंध में आम लोगों को भी सावधान बरतने की दिशा में सूचित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर जिला सचिवालय (डी) के तहसील भवन में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 0172-2562135 और 0172-2568311 है। उपमण्डल स्तर पर (सी) उपमण्डल अधिकारी (ना0) पंचकूला के बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0172-2561685 है। इसी प्रकार उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका के कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01733-220500 है। पंचकूला में तहसील स्तर पर स्थापित किए गए बाढ नियंत्रण कक्ष (बी) का दूरभाष नंबर 0172-2562135। तहसीलदार कालका कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01733-220501 है। बीडीपीओ पिंजौर के कार्यालय में खण्ड स्तर पर स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष (ए) का दूरभाष नंबर 01733-220046 है। इसी प्रकार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01733-250103, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01733-256413 तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01734-256628 है। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र पंचकूला, कालका व पिंजौर के लिए स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0172-2583794 है।
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टिग से घग्गर नदी व जिला में बहने वाले अन्य नदी नालों में न जाएं और अपने बच्चों को भी न जाने दें। उन्होंने कहा कि नदी में बाढ के दौरान लोग लकड़ी व अन्य सामग्री पकडऩे के लिए नदियों में चले जाते हैं और पानी का बहाव अधिक होने से बहने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि वे अपने पशुओं को भी नदियों में न जाने दें। कई पहाड़ों में अचानक हुई बरसात के कारण वर्षा का पानी इतने तेज बहाव से आता है कि वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा कर ले जाता है। इस लिए नदियों से दूरी बना कर रखने में ही भलाई है।
इस मौके पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, एसीपी, जिला नगर योजनाकार एस.के. सेहरावत, डीएफओ पवन शर्मा, तहसीलदार वरिंदर गर्ग, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे

Police File

DATED

24.09.2018

 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 14 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 14 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 19 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03 = 2 cases, PS-11 = 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-SPR = 3 cases, PS-IT Park = 4 cases, PS-36 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Besides this a case FIR No. 386 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh against Bhajan Lal R/o # 2240, Sector-37C, Chandigarh who was arrested near Gurudwara, Sector 37C, Chandigarh and recovered 56 quarters of country liquor from his possession. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Vijay Kumar R/o # 193, Village Daria, Chandigarh near Shamshan Ghat, Daria, Chandigarh and recovered 1.8 Kg Ganja from his possession on 23.09.2018. A case FIR No. 292, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 293, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sh. Rikhin Dev R/o # 384, Block-F, Colony No. 4, Chandigarh who alleged that driver of unknown car sped away after hitting tocomplainant’s Auto No. CH01TA-8537 near Kerosene Pump, Sector 29, Chandigarh on 23.09.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress