पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि 25 सिंतबर को प्रात: साढे 9.30 नवीन लघु सचिवालय सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टोर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेट पर मॉक पॉल करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी राजनैतिक पार्टियों, राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त के प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निर्धारित समय अवधि में इस मॉक पॉल भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम चुनाव 2019 के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेटस की फिजिकल वैरिफिकेशन का कार्य बैल क पनी के इंजिनियरों द्वारा किया जा रहा है । आयोग की हिदायतों अनुसार वैरिफिकेशन का कार्य स पन्न होने के बाद निर्वाचन कार्यालय में रखी एम:-3 ईवीएम को आधार मानकर 5 प्रतिशत इवीएम एवं वीवीपेटस पर मॉक पॉल किया जाना है। इसी के मध्येनजर 25 सिंतबर को प्रात: 9.30 बजे राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पॉल किया जाएगा