पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त मुुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय योजनाकार विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुररानी कस्बे को विकसित करनेे के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि रायपुर रानी कस्बे की वर्ष 2031 तक लगभग 34000 की आबादी हो जाएगी। इस आबादी को पर्याप्त मात्रा में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं सही योजनानुसार विकसित करने के लिए विकास का ड्राफ्ट तैयार करके जिला स्तरीय कमेटी में अनुमोदन हेतू रखा गया। उपायुक्त ने बताया कि इस ड्राफ्ट को सरकार के पास मंजूरी हेतू भेजा जाएगा। सरकार की अप्रुवल के बाद ड्राफ्ट का गजट नोटिफिकेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत किए गए विकास प्लान अनुसार रायपुर रानी कस्बे में 10 सैक्टर विकसित किए जाएगें। इनमें रेजिडेन्सियल, कमर्शियल, इण्डस्ट्रीयल, ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन तथा पब्लिक युटिलिटी शामिल होंगे। इसके अलावा नागरिकों के लिए स्कूल, पार्क, होस्पीटल, सामुदायिक भवन, ग्रीन बैल्ट आदि भी विकसित किए जाएगें ताकि नागरिकों सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सैक्टरों में सडक़ों के साथ स्वच्छ पेयजल की भी सुविधाएं होंगी तथा बरसाती एवं सीवरेज पानी की निकासी के लिए भी उचित पं्रबंध किए जाएगें।
जिला टाउन प्लानर एस के सहरावत ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के बाद लोगों से सुझाव आमं़ित्रत किए जाएगें तथा उसके बाद पूर्ण रूप से क्रियान्वित करके रायपुररानी कस्बे को शानदान शहरी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रायपुररानी का कंट्रोल ऐरिया वर्ष 2006 में बनाया गया था जिसमें लगभग 1075.75 हैक्टेयर क्ष़ेत्र को शामिल किया गया था।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएफओ पवन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सीअन हरपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी हरपार सिंह, बिजली निगम, एनएचएआई, पर्यावरण, जिला उद्योग केन्द सहित संबधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थेे।