Rewari gang rape: All key accused allegedly involved in the crime are arrested..: DGP Sandhu

 

Ten days after a 19-year-old girl from Rewari district was gangraped, the Haryana Police on Sunday arrested two key accused in the case. One of the accused, Pankaj, is a serving Army personnel.

Pankaj, who is posted in Rajasthan, and his co-accused Manish had been on the run, while the third key accused Nishu was arrested earlier.

With the arrest of Manish and Pankaj, DGP BS Sandhu said, all key accused allegedly involved in the incident had now been arrested..

The gangrape had prompted opposition parties to demand Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar’s resignation on moral grounds, alleging the state had failed to protect its daughters.

The victim was abducted at a bus stop in Kanina town in neighbouring Mahendragarh district on September 12 when she was on her way to a coaching class, the police had earlier said.

Read | Rewari gang rape: Haryana govt transfers SP but accused yet to be arrested

She was allegedly drugged and raped by several people at a room housing a tubewell for irrigation. The police had earlier arrested the owner of the house, Deen Dayal, and one Doctor Sanjeev, who was allegedly called in to the crime spot by the accused to check the victim’s condition.

The police said the owner of the property gave the keys of the room to the accused youth where they committed the crime on 12 September. The police claimed the owner knew about the crime, but did not report it.

According to the police, the doctor was called by the accused when the condition of the victim deteriorated. The police said the medical practitioner did not inform the police though he knew that the victim had been sexually assaulted. The doctor has claimed that he was threatened by the accused.

Last week, the Haryana government had shunted out Rewari’s Superintendent of Police (SP) Rajesh Duggal and replaced him with Rahul Sharma due to delay in the arrests.

Police File

DATED 23.09.2018 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 15 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 15 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 18 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-SPR = 1 case, PS-19 = 1 case, PS-26 = 1 case, PS-IA = 1 case,  PS-MJ = 2 cases, PS-31 = 1 case, PS-36 = 2 cases, PS-39 = 1 case, PS-Maloya = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 366, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement ofDadan Kumar Mishra R/o # 1347, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh against driver of unknown vehicle which sped away after hitting M/Cycle No. PB 65 XT 5194 driven by Omparkash Mishra R/o # 354, Village-Behlana, Chandigarh near Makhan Majra Road, Chandigarh on 20.09.2018. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh where later he declared dead. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Lakhmir Singh Rathore R/o # 1399/A, Sector-39/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away gold ornaments, silver coins and one ATM card from his house after breaking locks on 20-09-2018 . A case FIR No. 384, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Workshop on ‘Drug Abuse’ held at Traffic & Security Lines, chandigarh

B. L. Sharma, IAS, Secretary Education & Sanjay Baniwal, IPS, DGP, U.T.

Chandigarh Police under the guidance of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP, U.T., Chandigarh in partnership with SPYM, Don Bosco Research Centre, Mumbai and Department of Education, Chandigarh UT organized training for teachers of selected schools of Chandigarh from 17th – 22nd September, 2018 at Traffic & Security Lines, Sector 29, Chandigarh. The purpose of the training was to orient the Government school teachers to equip them with necessary skills to carry messages of substance use prevention to students along with enabling them to identify early stages of addiction and risky behavior and facilitate students with ways to deal with such situations.

Today, i.e. on 22.09.2018 at 4:00 PM, the concluding ceremony has been organized by Chandigarh Police at Traffic Auditorium, Sec-29, Chandigarh. In this function, Sh. V.P. Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab-cum-Administrator, U.T., Chandigarh was the Chief Guest. Sh. B. L. Sharma, IAS, Secretary Education, Sh. Sanjay Baniwal, IPS, W/DGP/U.T., Chandigarh, Sh. O.P. Mishra, DIG, U.T., Chandigarh, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP Security & Traffic, Sh. Milind Mahadeo Dumbere, IPS, SSP/Head Quarter,  Ms. Nilambari Jagadale, IPS, SSP, UT, Chandigarh, Sh. Ravi Kumar Singh, IPS, SP/Oprs. and Sh. Manish, Team Leader “SPYM”  were also present in the function.

Administrator Badnore on dias

Ms. Nilambari Jagadale, IPS, Sr. Superintendent of Police, UT, Chandigarh welcomed the Chief Guest and other dignitaries. She gave speech on the importance of this workshop. A presentation on Drug Abuse was presented by Sh. Manish, Team Leader (SPYM) and the some participant teachers shared their views/experience to combat the drug abuse.

Sh. B. L. Sharma, IAS, Secretary Education addressed the audience and appreciated this initiative of Chandigarh Police with the collaboration of “SPYM”.  Sh. Sanjay Baniwal, IPS, W/DGP/Chandigarh has also delivered short speech to make the city beautiful drug free by initiating such type of workshops in near future.

Sh. V.P. Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab-cum-Administrator, U.T., Chandigarh gave short speech on the menace of drug abuse and the role of the teachers as well as parents to curb this menace. He also advised the police department to keep continue such programme in slums area on regular basis being the national issue. He also appreciated police as well as “SPYM” for conducting this workshop in a decent manner.

पितृ पक्ष 2018: पितरों के प्रति श्रद्धा दर्शाना ही है पितृ पर्व का ध्येय


  • श्राद्ध में श्रेष्ठ ब्राह्मणों को कच्चा धान्य और थोड़ी भी दक्षिणा देगा, उसका श्राद्ध भी उत्तम होगा. अगर इसमें भी असमर्थ हो तो केवल 8 तिलों से जलांजलि देनी चाहिए.

  • अगर इसमें भी असमर्थ हो तो केवल 8 तिलों से जलांजलि देनी चाहिए. अगर यह भी नहीं कर सकते तो कहीं से गौ का चारा लाकर प्रीति और श्रद्धा पूर्वक गौ को खिला दें.

  • सभी वस्तुओं के आभाव में एकांत में सूर्य आदि दिक्पालों से हाथ उठाकर उच्चस्वर से कहें कि मेरे पास श्राद्ध कर्म के योग्य न वित्त है और न कोई सामग्री है, इसलिए मैं अपने पितृगण को नमस्कार करता हूं, वे मेरी भक्ति से ही तृप्ति का लाभ लें.


सनातनधर्म से जुड़े मनुष्यों को प्रबल इच्छा रहती है कि ‘मेरी संतान जो हो वह मरने के बाद तर्पण और पिंड दान से मुझे तृप्त करें.’ पुत्र शब्द की व्याख्या जहां पर की गई है, उसका भाव यह है कि पुन्नाम नरक से पिता को बचाने वाला ही पुत्र होता है.

नास्तिकता से या चंचलता से जो पुरुष तर्पण नहीं करता, उनके पितृ पिपासित होते हैं और देह से निकले अपवित्र जल को पीते हैं. विष्णु पुराण में आया है कि श्राद्ध काल में भक्ति और विनम्र चित्त से उत्तम ब्राह्मणों को यथा शक्ति भोजन कराएं और इससे असमर्थ होने पर, जो श्राद्ध में श्रेष्ठ ब्राह्मणों को कच्चा धान्य और थोड़ी भी दक्षिणा देगा, उसका श्राद्ध भी उत्तम होगा. अगर इसमें भी असमर्थ हो तो केवल 8 तिलों से जलांजलि देनी चाहिए. अगर यह भी नहीं कर सकते तो कहीं से गौ का चारा लाकर प्रीति और श्रद्धा पूर्वक गौ को खिला दें. सभी वस्तुओं के आभाव में एकांत में सूर्य आदि दिक्पालों से हाथ उठाकर उच्चस्वर से कहें कि मेरे पास श्राद्ध कर्म के योग्य न वित्त है और न कोई सामग्री है, इसलिए मैं अपने पितृगण को नमस्कार करता हूं, वे मेरी भक्ति से ही तृप्ति का लाभ लें.

श्राद्ध रहस्यपूर्ण, सोपपत्तिक और विज्ञानपूर्ण

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की तिथि में सभी पित्रों के श्राद्ध किए जाते हैं. उसमें विज्ञान यह है कि इन दिनों चंद्रमा अन्य महीनों की अपेक्षा पृथ्वी के पास होता है. इसी कारण उसकी आकर्षण शक्ति का प्रभाव पृथ्वी और उसमें अधिष्ठित प्राणियों पर विशेष रूप से पड़ता है. तब जितने सुक्ष्म-शरीरयुक्त जीव चंद्रलोक के ऊपरी भाग में स्थित पितृलोक में जाने के लिए बहुत समय से चल रहे होते हैं या चल पड़े होते हैं, उनका उद्देश्य करके उनके संबंधियों के जरिए प्रदत्त पिंड अपने अन्तर्गत सोम के अंश से उन जीवों को आप्यायित करके उनमें विशिष्ट शक्ति उत्त्पन्न करके उन्हें शीघ्र और अनायास ही यानि बिना अपनी मदद के ही पितृलोक में प्राप्त करा दिया करते हैं. तब वे पितृ भी उनकी ऐसी सहायता पाकर उन्हें हृदय से समृद्धि और वंशवृद्धि का आर्शीवाद देते हैं.

प्रतिवर्ष क्षयाह के मास और तिथि में श्राद्ध किया जाता है. उसमें कारण यह है कि तिथि चंद्रमास के और चंद्रगति के अनुसार होती है. उसमें चंद्र लोक में वे पितृ उसी मार्ग और स्थान को प्राप्त हुए थे. तब वे सुक्ष्माग्नि से प्राप्त कर लेते है और उस श्राद्ध के सुक्ष्मांश को अनायास प्राप्त कर लेते हैं.

दिनांक——- तिथि 24 सितंबर- पूर्णमासी श्राद्ध 25 सितंबर- प्रतिपदा श्राद्ध 26 सितंबर- द्वितीया श्राद्ध 27 सितंबर- तृतीया श्राद्ध 28 सितंबर- चतुर्थी श्राद्ध 29 सितंबर- पंचमी श्राद्ध 30 सितंबर- षष्ठी श्राद्ध 1 अक्टूबर- सप्तमी श्राद्ध 2 अक्टूबर- अष्टमी श्राद्ध 3 अक्टूबर- नवमी श्राद्ध 4 अक्टूबर- दशमी श्राद्ध 5 अक्टूबर- एकदशी श्राद्ध 6 अक्टूबर- द्वादशी श्राद्ध 7 अक्टूबर- त्रयोदशी श्राद्ध 8 अक्टूबर- चतुर्दशी/अमावस्या श्राद्ध 9 अक्टूबर- मातामह श्राद्ध

श्राद्ध विधि

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध करने की भी विधि होती है. यदि पूरे विधि विधान से श्राद्ध कर्म न किया जाए तो मान्यता है कि वह श्राद्ध कर्म निष्फल होता है और पूर्वजों की आत्मा अतृप्त ही रहती है. शास्त्रसम्मत मान्यता यही है कि किसी सुयोग्य विद्वान ब्राह्मण के जरिए ही श्राद्ध कर्म (पिंड दान, तर्पण) करवाना चाहिए. श्राद्ध कर्म में पूरी श्रद्धा से ब्राह्मणों को तो दान दिया ही जाता है साथ ही यदि किसी गरीब, जरूरतमंद की सहायता भी आप कर सकें तो बहुत पुण्य मिलता है. इसके साथ-साथ गाय, कुत्ते, कौवे आदि पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन का एक अंश जरूर डालना चाहिए.

श्राद्ध करने के लिए सबसे पहले जिसके लिए श्राद्ध करना है उसकी तिथि का ज्ञान होना जरूरी है. जिस तिथि को मृत्यु हुई हो उसी तिथि को श्राद्ध करना चाहिए. लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति होती है कि हमें तिथि पता नहीं होती तो ऐसे में आश्विन अमावस्या का दिन श्राद्ध कर्म के लिए श्रेष्ठ होता है क्योंकि इस दिन सर्वपितृ श्राद्ध योग माना जाता है. दूसरी बात यह भी महत्वपूर्ण है कि श्राद्ध करवाया कहां पर जा रहा है. यदि संभव हो तो गंगा नदी के किनारे पर श्राद्ध कर्म करवाना चाहिए. यदि यह संभव न हो तो घर पर भी इसे किया जा सकता है. जिस दिन श्राद्ध हो उस दिन ब्राह्मणों को भोज करवाना चाहिए.भोजन के बाद दान दक्षिणा देकर भी उन्हें संतुष्ट करें.

श्राद्ध पूजा दोपहर के समय शुरू करनी चाहिए. योग्य ब्राह्मण की सहायता से मंत्रोच्चारण करें और पूजा के पश्चात जल से तर्पण करें. इसके बाद जो भोग लगाया जा रहा है उसमें से गाय, कुत्ते, कौवे आदि का हिस्सा अलग कर देना चाहिए. इन्हें भोजन डालते समय अपने पितरों का स्मरण करना चाहिए. मन ही मन उनसे श्राद्ध ग्रहण करने का निवेदन करना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं


कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहे गए अपशब्दों की आलोचना की है और उन्हें सेना-आईएसआई का मुखौटा बताया है


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत सरकार के बारे में दिए बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि इमरान वहां की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं और उन्हें भारत की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई अधिकार नहीं है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं. जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले. यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हमेशा शांति और भाईचारा पनपा है. जबकि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. वहां की सरकार और इमरान खान सेना एवं आईएसआई का मुखौटा है. इमरान कश्मीर की राग अलाप रहे हैं. हम उनकी बात को खारिज करते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘शांति वार्ता फिर से शुरू किए जाने के लिए मेरे आह्वान पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक रूख से निराश हूं.’

भारत द्वारा विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैंने अपने पूरे जीवन देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं.

‘कमल का फूल बड़ी भूल’ : मानवेन्द्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ


कांग्रेस में जाने के सवाल पर मानवेंद्र ने कहा कि अब वह धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे, घर-घर जाकर लोगों को धन्यवाद देंगे और आगे की राजनीतिक राह भी उनकी राय से ही तय करेंगे


पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और राजस्थान के शिव से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने शनिवार को पार्टी से औपचारिक रूप से नाता तोड़ लिया और कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

पचपदरा में अपनी बहु्प्रचारित स्वाभिमान रैली के बाद जसोल में मानवेंद्र ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है और वह आगामी लोकसभा चुनाव घर (बाड़मेर-जैसलमेर सीट) से लड़ेंगे.

कांग्रेस में जाने के सवाल पर मानवेंद्र ने कहा कि अब वह धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे, घर-घर जाकर लोगों को धन्यवाद देंगे और आगे की राजनीतिक राह भी उनकी राय से ही तय करेंगे. इससे थोड़ी देर पहले ही मानवेंद्र ने कहा, ‘मैं अब बीजेपी में नहीं हूं.’

वहीं बाड़मेर के पास पचपदरा में अपनी बहुप्रचारित रैली में मानवेंद्र ने ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहते हुए पार्टी से नाता तोड़ने का संकेत दिया था.

इस स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में राजपूत व अन्य वर्ग के लोग पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए मानवेंद्र ने कहा कि पार्टी आलाकमान व बड़े नेताओं के कहने पर वे साढ़े चार साल से धैर्य रखे हुए थे, लेकिन अब उनका धैर्य टूट गया है. उन्होंने कहा कि अपनी चिंताओं व मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष को अवगत करवाया था. मानवेंद्र ने कहा,‘जब निर्णय लेने वाले निर्णय नहीं कर पाते तो धैर्य टूट जाता है.’

रैली में कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के बीच मानवेंद्र ने ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहा.

मानवेंद्र और बीजेपी के रिश्ते बीते चार साल से तल्ख बने हुए थे. इसकी शुरुआत 2014 के आम चुनाव में पार्टी द्वारा जसवंत सिंह को टिकट नहीं दिए जाने से हुई. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
23 सितम्बर 2018, रविवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी
नक्षत्र – शतभिषा
योग – शूल
करण – गर

राहुकाल –
4:30PM – 6:00PM

🌞सूर्योदय – 06:15 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:14 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्री अनन्त चतुर्दशी व्रत।
🚩दिवस -🚩
विषुव दिवस।
🌹🌹🌹विशेष:-🌹🌹🌹
शक आश्विन मास प्रारंभ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏