Sunday, December 22


  • प्रधानमंत्री देश के शहीदों के लिए दो शब्द भी कहने से कतरा रहे हैं

  • सुरजेवाला ने किया सीएम खट्टर पर प्रहार, कहा – अगर मुख्यमंत्री खट्टर हमारी बेटियों, बच्चियों की सुरक्षा करने में असक्षम हैं, तो आपको पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

  • भाजपा का मूल मन्त्र कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं – सुरजेवाला


कनीना।

वरिष्ठ कांगेस नेता एवं कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान आए दिन हमारे देश की सीमा में घुसकर हमारे जवानों पर हमले कर रहा है, तीन हजार बार युद्ध विराम का उल्लंघन कर चुका है लेकिन मोदी सरकार पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकतों के लिए उचित सबक सिखाने में जहाँ पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।

सुरजेवाला रविवार को कनीना के विशाल फुटबाल मैदान में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में उपस्थित हज़ारों लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता अहिरवाल के कद्दावर नेता राव अजीत सिंह ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राजस्थान के सह प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह संयोजक देवेन्द्र यादव ने शिरकत की।

सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले हमारे वीर जवान मनदीप और हाल ही में नरेन्द्र की अमानवीय रूप से हत्या की और उनके शव को क्षतविक्षत कर दिया लेकिन कोई कार्यवाही करना तो दूर प्रधानमंत्री मोदी देश ने इन शहीदों के लिए दो शब्द भी नहीं कहे। सरकारी आकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की पिछले 52 महीनों में जम्मू एवं कश्मीर में हमारे 411 सैनिक शहीद हो चुके हैं और 256 नागरिक आतंकी हमलों में अपनी जान गवां चुके हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि अहीरवाल की भूमि वीरों की भूमि है। यहां के जांबाज सैनिकों ने हमेशा से देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है और सेना में जाना यहां के युवाओं की गौरवशाली परंपरा है।

राव तुलाराम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 1857 की क्रांति के मुख्य सूत्रधार राव तुलाराम इसी धरती के थे। उन्होंने अंग्रेजों से रेवाड़ी छीना, फौज बनाई और हजारों सैनिकों को आजादी की लड़ाई के लिए जोड़ा। बहादुरशाह जफर को जनरल बख्त खान के हाथों उस समय क्रांति को जारी रखने के लिए 4500 रुपये की मदद पहुंचाई। उन्होंने अंग्रेजों से नसीबपुर व नारनौल में युद्ध किया तो राजस्थान में तांत्या टोपे के साथ कंधे से कंधा मिलाया।

सम्मान समारोह में उपस्थित भारी संख्या में महिलाओं व पुरूषों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि एक ओर हरियाणा के सुरमाओं ने देश को आजाद करवाने में अहम योगदान दिया है तो आज मोदी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता और खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार बनने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए वायदा किया था कि सैनिकों को वन रैंक वन पैंशन दी जाएगी, लेकिन सरकार अपने वायदे पर खरा नहीं उतरी।

सुरजेवाला ने कहा कि पूरे विश्व में हर देश अपने रक्षा बजट को सर्वोपरि मानता है और उसे बढ़ाने का काम करता है, लेकिन इस मोदी सरकार ने रक्षा बजट को बढ़ाने की बजाए, उसे घटाने का काम किया। 2014-15 में देश का रक्षा बजट 94 हजार 587 करोड़ रुपये था, लेकिन इस सरकार ने वर्ष 2917-18 में इसे 8 हजार 99 करोड़ रुपये घटाकर 86 हजार 488 करोड़ कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो रक्षा बजट जारी किया, उसे भी पूरा खर्च नहीं किया है, बल्कि अभी तक मात्र 78 हजार करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं। सैनिकों को अति आधुनिक हथियार नहीं दिए जा रहे, अगर जनरल खंडूरी की बात मानें तो देश में 68 फीसदी हथियार पुराने हैं। हाल ही में राफेल डील में 41 हजार 205 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। कांग्रेस बार-बार मोदी से इस बारे में जवाब मांग रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने दक्षिण हरियाणा के साथ विश्वासघात किया है। यहां बनने वाली डिफेंस यूनिवर्सिट, डीएसआईसीडीसी कॉरिडोर अधर में लटके हुए हैं। जयपुर एक्सप्रेस हाइवे परियोजना को रद्द कर दिया गया। नॉर्थ साऊथ कॉरिडोर पर कभी हां होती है तो कभी ना। मानेठी में बनने वाले एम्स के लिए तो सीएम खट्टर ने इंकार ही कर दिया।

आए दिन हरियाणा में बढ़ रहे महिलाओं व बच्चियों से बलात्कार पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज कनीना, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नारनौल की धरती के साथ खट्टर सरकार बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का भला क्या खाक करेंगे भाजपाई आज खट्टर सरकार के शासन में गुंडे, बदमाश बर्बरता के साथ हमारी बच्चियों और बेटियों के साथ बलात्कार कर रहे हैं लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती। हम मुख्यमंत्री खट्टर, स्थानीय केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायिका से जवाब चाहते हैं कि हरियाणा में कानून का शासन है या गुंडों का शासन है? हरियाणा में संविधान का शासन है या अनाचार का शासन है? क्या अनाचारहीन, भाजपा का सदाचार बन गया है? अगर मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा हमारी बेटियों, बच्चियों की सुरक्षा करने में असक्षम हैं, अगर खट्टर हरियाणा में कानून व्यवस्था सुधारने में असक्षम हैं तो आपको पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको एक मिनट भी गद्दी पर रहने का कोई हक नही है।

सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार में किसानों का सबसे अधिक शोषण किया गया है। किसानों को उनके फसलों के ही पूरे दाम नहीं दिए जा रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की सरसों के भाव 1700 रुपये से बढ़कर 3050 रुपये तक चले गए थे। आज सरकार ने सरसों का रेट तो 4 हजार प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन किसानों की सरसों बिक रही है 3200 के भाव में। यही हाल बाजरे का है। बाजरा कांगेस के राज में 515 से बढ़कर 1250 रुपये के हिसाब से बिका तो इस सरकार में भाव 1400 के होने के बावजूद बाजरा 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि यूरिया का कट्टा 6 माह में 25 फीसदी बढ़ाकर 1091 रुपये से 1290 रुपये कर दिया गया। इसी प्रकार यूरिया का कट्टा 50 किलो से घटाकर 45 किलो का कर दिया है। जबकि रेट बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि खाद पर 5 फीसदी, ट्रैक्टर पर 12 फीसदी, ट्रैक्टर टायर और स्पेयर पाट्र्स तथा कीटनाशक दवाओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर सरकार ने साफ कर दिया है कि उसका किसानों से कोई सरोकार नहीं है।

किसानों को कर्ज़ा राहत का समर्थन करते हुए सुरजेवाला ने पूछा कि जब चंद बड़े उद्योगपतियों के 2 लाख 83 हजार करोड़ रुपये के बैंक कर्जे माफ हो सकते हैं तो कर्ज के बोझ में दबे देश के अन्नदाता किसानों व मजदूरों का कर्जा क्यों माफ नहीं किया जा रहा।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में डीजल व पेट्रोल के दाम लगातार आसमान को छू रहे हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम प्रदेश में अब तक के सबसे ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ऐसे में खट्टर सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में कमी लाने की बजाए इस पर वैट बढ़ाकर और महंगा कर दिया। सरकार ने डीजल पर वैट 9.24 फीसदी से बढ़ाकर 17.22 फीसदी किा तो पेट्रोल पर 21 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 16 मई 2014 को हरियाणा में डीजल के दाम 55.49 रुपये थे, लेकिन आज बढ़कर 74 रुपये 75 पैसे हो गए हैं। यानि 19.26 फीसदी का इजाफा डीजल के दामों में हुआ है। इसी प्रकार 16 मई 2014 को पेट्रोल 71 रुपये था और अब करीब 12 फीसदी बढ़कर 82.96 रुपये हो गया है। मिट्टी का तेल 12 रुपये से बढ़कर आज 26 रुपये तक पहुंच गया है। गैस सिलेंडर कांग्रेस राज में लोगों को 414 रुपये में उपलब्ध होता था जो आज 754 रुपये में मिल रहा है। यानि की 430 रुपये की बढ़ोतरी। वहीं सबसीडी पर मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम भी 84 रुपये बढ़ाकर 412 से 496 रुपये कर दिए गए हैं।

इनेलो पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इनेलो हमेशा से ही बीजेपी के साथ रही है। यह केवल प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। चौटाला व बीजेपी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। राष्ट्रपति चुनाव, उपराष्ट्रपति चुनाव या फिर राज्य सभा के उपाध्यक्ष को चुनने का मामला हो, इनेलो ने हमेशा से बीजेपी का साथ दिया। यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान तो इनेलो के सांसद वोट डालने ही नहीं आए, बल्कि भाग गए।इस अवसर पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, हरियाणा कृषक समाज अध्यक्ष ईश्वर नैन, सतबीर भाणा, करमवीर मायना, वीरेंद्र जागलान, दीपक देशवाल, विजेन्द्र माजरा, मोहम्मदी बेगम, इब्राहिम इजीनियर, अनिल शर्मा आदि कांग्रेस के नेताओं ने भी संबोधित किया।