23 से 25 को आरम्भ होगा राज्य स्तरीय खेलों का महा कुम्भ: अनिल विज
चंडीगढ़, 20 सितम्बर- हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 23 से 25 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 11 से 13 अक्तूबर तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा।
श्री विज ने बताया कि इस महाकुम्भ के दौरान विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अम्बाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरूग्राम तथा हिसार में करवाया जाएगा। इनमें जिला एवं राज्य स्तर पर 15 खेलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सभी वर्गों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है, जोकि खेलों के आयोजन, पुरस्कार राशि व अन्य कार्यों पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों से राज्य के गांव स्तर के खिलाडियों को भी आगे बढऩे का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में अच्छे खिलाडी बन सकेंगे।
खेल मंत्री ने बताया कि गत वर्ष भी इस प्रकार के खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के खिलाडिय़ों ने बढ़चढ कर भाग लिया था। इस आयोजन से खिलाडिय़ों को अच्छा प्रोत्साहन प्राप्त हुआ और उन्होंने जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से न केवल खेलों को बढ़ावा दिया गया है बल्कि अनेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की शुरूआत की है। इसके तहत प्रतिवर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती दंगल तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!