पंचकूला, 21 सितम्बर:
जिला को शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए अक्तूबर माह में आयोजित परीक्षा हेतू जिला के बरवाला, रायपुररानी व मोरनी सहित तीन ब्लॉकों का चयन किया गया है। इन खण्डों में लगातार अनुभवी शिक्षकों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे छठे राउंड में इन तीनों ब्लॉकों को सक्षम बनाएं। विद्यार्थियों का हिन्दी व गणित का लेवल बढाने के लिए हर सप्ताह टेस्ट आयोजित किए जाये तथा कम पढने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से सीधा सम्पर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि इस राउंड में सभी खण्डों को सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सक्षम मिलाप कार्यक्रम काफी प्रभावी रहेगा तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी इसमें रूचि लेगें।
उपायुक्त ने बताया कि बरवाला ब्लॉक के लो प्रर्फोमेंस वाले 18 स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाई जाए। इसी प्रकार बरवाला के 6 स्कूलों में 40 प्रतिशत से नीचे शिक्षा का स्तर है तथा मोरनी में भी स्कूल इस स्तर से नीचे हैं। उन्होंने कहा कि एल-1 से एल-2 में ले जाने के लिए अच्छी तैयारी करवाएं तथा नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करवांए।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज को इन ब्लॉकों को सक्षम बनाने की जिम्मेवारी सोंपी गई हैं। वे प्रत्येक खण्ड में शिक्षकों के साथ बैठकें लेकर उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज 21 सितंम्बर को रायपुर रानी ब्लॉक के शिक्षकों की बैठक लेकर सक्षम की तैयारियों के लिए जुट जाने को कहा गया है। इसी प्रकार 24 सितम्बर को बरवाला तथा 26 सितम्बर को मोरनी ब्लॉक में बैठकें आयोजित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।