Sunday, December 22
पंचकूला, 21 सितंबर:
सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट निर्धारित करने के आम नागरिकों एवं संबंधित पक्षों से 24 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला के सभी तहसील उपतहसील के वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट श्चड्डठ्ठष्द्धद्मह्वद्यड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिये गये है। यदि इन कलैक्टर रेट बारे किसी नागरिक एवं संबंधित पक्ष को कोई आपत्ति एवं सुझाव है तो वे निश्चित तिथि तक किसी कार्य दिवस में उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 325 में दें सकते है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों व सुझाव पर जिला मूल्यांकन कमेटी द्वारा अंतिम निर्णय लेकर सरकार को भेजा जाएगा।