Sunday, December 22
पंचकूला, 21 सितम्बर:
उपायुक्त ने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को अधिकांश सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। अधिकारी इस पोर्टल पर आई सेवाओं का निश्चित समयावधि में निराकरण कर लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की डिजिटल सेवाओं का सही क्रियान्वयन करके आम आदमी को लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित बैठक में अन्त्योदय पोर्टल पर आई सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल का नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। नियमित रूप से इन सेवाओं की मोनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऋण एंव अनुदान संबधी सेवाओं के लिए बजट की दिक्कत  पेश आए तो वे अपने उच्च अधिकारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित करके इन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर लगभग 120 सेवाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। शीघ्र ही इन सेवाओं में और बढौतरी की जाएगी।
उपायुक्त ने बागवानी विभाग की सेवाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि माईक्रो सूक्षम सिंचाई प्रणाली के तहत कुछ सेवाएं लम्बित हैं, उनका निराकरण आगामी सप्ताह में सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली निगम की बिजली बिलों व कनैक्शन संबधी सेवाओं का निपटारा अक्तूबर माह के अंत तक करें। उन्होंने श्रम विभाग एवं एचएसआईडीसी विभाग के अधिकारियों की सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे उनका निराकरण जल्द से जल्द करके लोगों को उनका लाभ दिलवाएं। श्रम विभाग की 37, एचएसआईडी की 6 एवं बागवानी विभाग के 9 आवेदन लंबित हैं। इनका निपटारा इस माह में कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अन्त्योदय सरल पोर्टल को मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी मोहित कुमार देख रहे हैं। यदि अधिकारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश आती है तो वे उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, सीएमजीजीए सरोज सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।