Monday, December 23
पंचकुला, 21 सितम्बर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने आज लघु सचिवालय के इवीएम वारहाउस का दौरा कर इवीएम प्रथम लेवल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लघु सचिवालय के नए भवन में रखी गई इन इलेक्ट्रो वोटिंग मशीन का अवलोकन करते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार मशीन हैक संबंधी समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान करने के लिए एक वीवीपेट नामक अतिरिक्त मशीन लगाई गई है। इस मशीन में केवल वोट डालने वाले को जिसकी फेवर में वोट दिया है के बारे में आसानी से पता चल जाएगा। ज्योंहि कोई व्यक्ति वोट डालेगा तो उसमें से एक आईडी स्लिप निकलेगी। इस आईडी स्लिप पर किस पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है के बारे में उसे जानकारी मिल जाएगी।
इवीएम की तैयारियां मास्टर ट्रेनरों व भारत हैवी इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड कम्पनी के इंजिनियरों द्वारा 17 सितम्बर से किया जा रही हैं। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पंकज सेतिया, चुनाव कार्यालय अजय राठी, भाजपा के जिला महासचिव हरेन्द्र मलिक भी मौजूद रहे।