Sunday, December 22


26 जनवरी से पहले बनाएं पंचकूला को गडढे मुक्त।

हरपथ में पंचकूला को बनाए अव्वल-मुकुल कुमार


पंचकुला 20 सितम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार  ने कहा कि जिला के अधिकारी हरपथ पर आई हुई समस्याओं का निराकरण निश्चित समय पर करें ताकि पंचकूला को 26 जनवरी 2019 तक पूर्ण रूप से गडढे मुक्त घोषित किया जा सके।
उपायुक्त आज स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हरपथ को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक हरपथ पोर्टल पर ऑनलाईन 144 समस्याएं आई हैं, इनमें से अधिकंाश का निराकरण किया गया है। लेकिन कई समस्याओं को समय पर नहीं निपटाया गया, जिसके कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही रैंकिंग का लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए अधिकारी समय पर इन समस्याओं का निराकरण करें। हरपथ आई समस्या का निराकरण 10 दिन में किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अधिकांश सडक़े सही हैं। यदि किसी स्थान पर कोई गडढा हो जाता है तो उसको भी समय पर भरने का कार्य करें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उपायुक्त ने बताया कि हरपथ पर नगर निगम की 103 समस्याएं आई, जिनमें से 25 समस्याओं का निराकरण निश्चित अवधि के बाद तथा 45 समस्याएं समय पर निपटाई गई हैं।  इसके साथ लोक निर्माण विभाग की 29, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 8 तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की आई हैं। इनका भी निराकरण समय पर किया गया है। उन्होंने कहा कि हरपथ पोर्टल पर आई समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों में नोडल आफिसर तैनात कर दिए गए है। हरपथ पर आई समस्याओं की प्रतिदिन निगरानी करें। अब कोई भी विभाग इन समस्याओं के निराकरण में देरी न करें। समस्या के निराकरण के बाद शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है तो उसे दोबारा से खोल सकता है। इसलिए समस्या का सही निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि नवम्बर माह में सक्षम युवा लगाकर इस कार्य की समीक्षा करवाई जाएगी तथा उसके बाद जिला को गडढे मुक्त घोषित किया जाएगा। बैठक मे ंअतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज, मोहित कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरपथ व सरल पोर्टल की कार्यशाला आयोजित-मुकुल कुमार