रायपुर रानी में पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया

पंचकूला, 20 सितंबर:
जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा जिला के गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी में लैंगिक अपराधों पर बने कानून पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला से रोबिन सैनी व आशीष अहलावत ने बताया कि समाज में बच्चों में लैंगिक अपराधों के प्रति जागरुकता न होने के कारण बच्चों के प्रति अपराध बढ रहे हैं। बच्चों का कई बार किसी अनजान पर विश्वास कर लेना उनके लिए हानिकारक बन जाता है। पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पीडि़त को निशुल्क कानूनी सहायता देने का प्रावधान है। शिविर में बताया गया कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराधों से सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रति जागरुक न होने के कारण होते हैं। बच्चे अनजाने में जल्दी से इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि यौन अपराधों में कठोर सजा का प्रावधान है। इस अवसर पर बच्चों को स्पांसरशिप और फोस्टर स्कीम के बारे में जानकारी दी गई और बताया कि विभाग की ओर से आर्थिक रूप  से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply