भाजपाई सत्ता में मदहोश, जनता त्रस्त – हुड्डा


• जीएसटी और नोटबंदी से काम धंधे हुए चौपट -हुड्डा
• हरियाणा के हक का पानी न मिलने का दोषी इनेलो – हुड्डा
• भाजपा राज में अपराधी घूम रहे छाती तान कर – हुड्डा


थानेसर (कुरुक्षेत्र), 19 सितम्बर :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चल रही छठे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा आज थानेसर हल्के में पहुंची I यात्रा की शुरुआत हुड्डा ने श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर में पूजा अर्चना से की जो बीड़ अमीन, किरमच, पिंडारसी, मिर्जापुर, मुंडा खेड़ा. बाल्मीकि बस्ती, और साईं मंदिर से होते हुए कुरुक्षेत्र सेक्टर 5 पहुंची जहाँ हर जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ और समर्थन में नारे लगे I
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई लेकिन चार साल में ही जनता के सब सपने चकनाचूर हो गए I भाजपा ने चुनाव से पहले 154 वायदे किये लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ I किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा और कर्मचारी सबका सरकार से न केवल मोह भंग हो गया है बल्कि उनमें आक्रोश भी दिखाई दे रहा है I सभी वर्गों का सरकार से भरोसा उठ गया है क्यूंकि भाजपाई चिंतन, मंथन, भोजन और विश्राम से बाहर ही नहीं निकले I भाजपाई सत्ता में मदहोश रहें और जनता त्रस्त होती रहे ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता I उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों का विश्वास खो दिया है एक ही दिन में तीस हजार कर्मचारीयों की गिरफ्तारी इसका सबूत है I हुड्डा ने लोगो से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे सभी भाई-बहनों, बुजुर्गों और युवाओं का साथ मांगने आए है ताकि जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका जा सके I
थानेसर हलके के गांवों में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में सबसे बड़ी चोट किसानों पर पड़ी है I कांग्रेस के शासनकाल में कीटनाशक दवाओं, ट्रैक्टरों के स्पेयर पार्ट्स और खाद पर कोई टैक्स नहीं था जबकि भाजपा ने इन सब पर टैक्स लगाकर मंहगा कर दिया है I किसान की फसल पर लागत बढ़ने और उसका वाजिब दाम न मिलने के कारण किसान कर्जवान हो गया है I कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि वो सत्ता में आते ही किसान को कर्ज मुक्त करेगी तथा C2 (सम्पूर्ण लागत) फार्मूले को आधार पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे I
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का राज आने पर भविष्य का खाका भी ग्रामीणों के सम्मुख रखा और कहा कि बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा कर तीन हजार रूपए मासिक किया जाएगा, आधे दाम पर पूरी बिजली दी जाएगी, किसी भी मिल का गन्ने का बकाया नहीं रहने दिया जाएगा, सूरजमुखी व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी, बेरोजगार नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे, बेरोजगारी भत्ता नौ हजार रूपए प्रति माह दिया जाएगा, मुफ्त प्लाट योजना से वंचित गरीबों को प्लाट दिए जाएंगे, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लोगों के भी कर्ज माफ़ होंगे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर पुलिस की स्पेशल सेल का गठन किया जाएगा जो अराजक तत्वों, मनचलों और अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम करेगा I
हुड्डा ने थानेसर हलके में कांग्रेस शासनकाल में हुए कार्यों का ब्योरा रखते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की मंदिर अधिग्रहण नीति को रद्द कर धर्म नगरी के ब्रह्म सरोवर के समीप अक्षरधाम मंदिर, इस्कोन मंदिर, तिरुपति बालाजी व साईं मंदिर के लिए जमीन दी ताकि श्रद्धालू अपनी श्रद्धा अनुसार एक ही कैंपस में पूजा अर्चना कर सके I कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व की संस्थान एन.आई.डी. लाए I दो नए फ्लाईओवर बनाए और एक का विस्तार किया तथा कुरुक्षेत्र से टोल टैक्स हटाया I ट्यूबवेल के नये कनेक्सन के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता था तथा कृषि क्षेत्र में बिजली की दरें देश में सबसे न्यूनतम हरियाणा में थी I इनेलो पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को उसके हक़ का पानी न मिलने का जिम्मेवार पूर्ण रूप से इनेलो है I उन्होंने कहा कि 1987 में लोकदल ने राजीव लोंगोवाल समझौते के विरोध में न्याय युद्ध चलाया था I उन्होंने इनेलो को भाजपा की बी टीम करार दिया I
कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बदमाश छाती तान कर चल रहे हैं और आम आदमीं साए के डर में है I मां-बहनें तो और भी सकते में हैं क्यूंकि मनचलों और अपराधियों को रोकने वाला कोई नही है I प्रदेश की भाजपा सरकार केवल प्रवचन देने तक सीमित है और अपराधियों को कानून व शासन का कोई डर नहीं है I हम आपको आश्वस्त कर रहे हैं कि कांग्रेस का राज आने पर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा I
कुरेक्षेत्र में शहरवासियों से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी ने सभी छोटे-बड़े कारोबारियों का धंधा चौपट कर दिया है I हालात ये है कि बहुतों को अब अपनी जमापूँजी से अपना काम चलाना पड़ रहा है I नोटबंदी और जीएसटी के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से अपना हाथ धोना पड़ा है I व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण करेगी तथा साथ ही डीज़ल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने का काम करेगी ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके I तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी आम जनता की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा सरकार को तब तक चैन की नींद सोने नहीं देगी जब तक तेल को जीएसटी के दायरे में न ले लिया जाए I
आज की जनक्रांति रथ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, कुलदीप शर्मा,पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान,मंदीप चट्ठा, प्रो. विरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र मराठा, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक भीम सेन मेहता, पूर्व विधायक रामभज लोधर, पूर्व विधायक सत्यनारायण लाठर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,जलेश शर्मा, चक्रवर्ती शर्मा, पवन गर्ग, , प्रदीप पूंडरी, सुरेन्द्र दहिया, सुभाष चौहान, अमित गर्ग (शैंकी), मेवा सिंह, धर्मवीर गोयत, प्रदीप सांगवान, रणधीर काजल, अनिल राणा, संदीप तंवर, प्रदीप पंजेटा, सुनीता बतान, डॉ करण सिंह कादियान, हरप्रीत चीमा, अभिजीत तंवर, ओम प्रकाश ढांडा, जगदीश राठी, सुनीता बतान, मोहन लाल भंवरा, अनिल धनखड़,सिमरनजीत,प्रदीप बिंद्रा, राकेश कैंडल, डॉ. रवि पुरुथी, राजकुमार पिंडारसी,शेलेन्द्र मिर्ज़ापुर, अमित चुग, बिजेंद्र कुटानी,मनोज, राजबीर,रॉकी सैनी,अनीता चौधरी ,बिमला सरोहा ,सुषमा चौहान व अन्य स्थानीय नेतागण साथ रहे I

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply