Sunday, December 22
पंचकूला, 19 सितंबर:
नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरवाला उपमंडल के युवा आगे आ रहे हैं। बतौड युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश कुमार के नेतृत्व में युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग सफाई अभियान चलाया ।
यह सफाई अभियान बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर चलाया गया। इस दौरान बस स्टैंड व उसके आस-पास की पूर्ण रूप से सफाई की गई । बस स्टैंड पर से गंदगी को उठाया गया एवं वह पर लगी कांग्रेस घास को उखाडा गया। इस दौरान वह पर उपस्थित लोगों को खुले में शौच, स्वच्छता एवं साफ- सफाई के लिए भी जागरूक किया गया। लोगों को खुले में शौच से होने वाले नुकसान व पैदा होने वाली बीमारियों के बारें में बताया तथा यह अग्राह किया गया कि कोई भी निवासी खुले में शौच न करें।
इस स्वच्छता अभियान में कंम्पयुटर सैंटर बरवाला के छात्र व छात्राओं, श्री विक्रम सिंह एवं हरसिमरन सिंह द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले जिला युवा समन्वयक डा.जी.एस.बाजवा द्वारा युवाओं के साथ संगोष्ठी की गई और 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। राजभाषा हिन्दी के विकास व पर्यटन पर्व भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी ली गई।