Sunday, December 22
पंचकूला, 19 सितंबर:
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। ये पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाएगा, जिन्होंने कुछ नया किया है, स्कूल गतिविधियों, खेल, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सहरानीय कार्य किया है। आवेदन करने के लिए ऐसे ही बच्चे सक्षम होंगे। उन्होंने  कहा कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करें ताकि निर्धारित अवधि तक आवेदन पत्र जमा करवाये जा सके।